शादी से किया इनकार तो 500 Km दूर चली आई प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर ही जमाया डेरा, मोहल्ले में मच गया हंगामा

शादी से किया इनकार तो 500 Km दूर चली आई प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर ही जमाया डेरा, मोहल्ले में मच गया हंगामा

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक बड़ा अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसके साथ जीने की कसम खाने वाले प्रेमी के धोखा देने से नाराज प्रेमिका नोएडा से भागकर आई और यहां प्रेमी के घर में घुसकर जमकर हंगामा काटा। परिजनों ने उसे घर से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन प्रेमिका के आत्महत्या करने की धमकी दिए जाने से परिजन घबराकर पीछे हट गए। मामले की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यूपी के नोएडा की रहने वाली एक युवती वहीं पर एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर के पद पर काम करती है। उसी फैक्ट्री में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र के एक गांव का युवक भी काम करता था। ये दोनों एक दूसरे के करीब हो गए। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। ये दोनों शादी के बंधन में बंधने की तैयारी में थे तभी प्रेमी चुपके से भागकर अपने गांव आ गया।

प्रेमिका ने कई बार फोन किया लेकिन फोन न रिसीव होने पर वह झल्ला गई और नोएडा से हमीरपुर आकर सीधे प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी जब तक कुछ समझ पाता कि प्रेमिका घर में घुसकर बैठ गई। और हंगामा करने लगी। युवती के हंगामा करने से पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। परिजन उसे घर से बाहर जाने को कहा तो प्रेमिका गुस्से में आकर धमकी दी कि यहीं पर जान दे देंगे। मामले की सूचना पर राठ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को समझाने की कोशिश की लेकिन प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ गई।

वहीं प्रेमी ने शादी करने से साफ मना कर दिया। परिजन भी उसे अपना नही रहे है। प्रेमिका ने इस पूरे मामले की तहरीर कोतवाली में दे दी है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।

शादी का झांसा देकर दरिंदगी करने के प्रेमिका ने लगाए आरोप
युवती ने बताया कि नोएडा में पहले दोस्ती हुई फिर खुद ही युवक ने शादी करने का वादा किया। वादे के बाद इसने लगातार 3 सालों तक दरिंदगी की। आरोप लगाया कि कोर्ट में शादी करने का झांसा देने के बाद ये पीछे हट गया और नोएडा से ये भागकर अपने घर चला गया। इस मामले को लेकर प्रेमी ने कहा कि युवती उसे जबरन परेशान कर रही है। और घर में घुसकर बैठ गई है। घर से निकालने पर ये मरने की धमकी दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *