Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में माधोपुर के श्मशान घाट पर रविवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी. यहां एक मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार हो रहा था, लेकिन उस वक्त सब हैरान रह गए जब मृत शरीर में अचानक हलचल होने लगी और वह जीवित प्रतीत होने लगा.
घटना ने वहां मौजूद लोगों को आश्चर्य में डाल दिया.
चिता पर रखे व्यक्ति ने चीखते हुए कहा
सुबह मृतक के शव को श्मशान घाट लाया गया था और अर्थी से उतार कर उसे चिता पर रखा जा चुका था. मृतक के भाई ने शव के ऊपर लकड़ी रखकर मुखाग्नि देने की तैयारी शुरू की थी. इसी दौरान शव में हरकत होने लगी, और वह अपना हाथ-पैर हिलाने लगा. यह देख वहां मौजूद लोग भय के कारण वहां से भाग गए. चिता पर रखे व्यक्ति ने चीखते हुए कहा, रे भाई, हमरा आग काहे लगाबइसे, हम अभी जिंदा हती, हमरा घरे ले चल. उसकी यह बातें सुनकर डर से भागे लोग फिर से पास आए और उसे चिता से नीचे उतारा.
परिजनों ने एक ओझा को बुलाया
इस दौरान परिजनों ने एक ओझा को बुलाया, जिसने शव का निरीक्षण करते हुए कहा कि उसे भूइसप्पा (सांप का जहर) ने पकड़ लिया है, और उसे तुरंत अस्पताल ले जाना होगा. इसके बाद परिजन मृतक को प्रभात तारा अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इलाज के दौरान मौत
बताया जाता है कि मृतक 22 वर्षीय मिट्ठू कुमार की तबियत 5 नवंबर को अचानक खराब हो गई थी. उसके हाथ-पैर में झुनझुनी हो रही थी. पिता राम भरोस राम ने पहले ओझा को बुलाकर झाड़-फूंक कराई, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो 8 नवंबर को उसे SKMCH में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे जॉन्डिस बताया. फिर एक बिचौलिये ने उसे जीरो माइल चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां इलाज के बाद रविवार को उसे मृत घोषित कर दिया गया.