श्रीदेवी के कमरे में नशे की हालत में घुस गए थे संजय दत्त, एक्ट्रेस ने डर से खा ली थी ऐसी कसम जो कभी नहीं तोड़ी

श्रीदेवी के कमरे में नशे की हालत में घुस गए थे संजय दत्त, एक्ट्रेस ने डर से खा ली थी ऐसी कसम जो कभी नहीं तोड़ी

Sanjay Dutt: एक वक्त था जब बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को इंडस्ट्री का बैड बॉय कहा जाता था। नशे की लत को लेकर मुंबई बम ब्लास्ट केस में नाम आने के बाद एक्टर काफी चर्चा में रहे थे। जिस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इन्ही में से जुड़ी एक कंट्रोवर्सी आज हम आपको बताने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने  बॉलीवुड की सुपरस्टार रही दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ ऐसी हरकत कर दी थी जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनके साथ कभी काम न करने की कसम खा ली थी कि वे अब कभी संजय दत्त क साथ काम नहीं करेंगी।

Sanjay Dutt ने श्रीदेवी के साथ की थी ऐसी हरकत

Sanjay Dutt-Sridevi

दरअसल उस वक्त मुंबई में फिल्म हिम्मतवाला की शूटिंग चल रही थी। चूंकि संजय दत्त (Sanjay Dutt), श्रीदेवी (Sridevi) के फैन थे ऐसे में उन्होंने तय किया कि वे एक्ट्रेस से मिलकर रहेंगे। फिर क्या था नशे में दूर संजय दत्त वहां पहुंच गए जहां फिल्म हिम्मतवाला की शूटिंग चल रही था। जब काफी खोजने के बाद भी उन्हें श्रीदेवी नहीं दिखी तो यूनिट के किसी शख्स ने संजय दत्त को यह बता दिया कि श्रीदेवी अपने रूम में हैं। संजय नशे में ही ठीक उसी रूम में जा पहुंचे जहां एक्ट्रेस आराम कर रहीं थीं।

Sanjay Dutt को देखकर डर गई थी श्रीदेवी

Sridevi

रिपोट्स की मानें तो संजय दत्त (Sanjay Dutt) को शराब के नशे में धुत्त देखकर श्रीदेवी घबरा गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगी थीं। नशे में धुत होकर जब संजू बाबा उनके रूम में घुसे थे तो एक्ट्रेस ने डर के मारे एक कसम खा ली थी। एक्ट्रेस इस घटना से इतना परेशान हो गई थीं कि उन्होंने संजय दत्तन के साथ कभी काम ना करने की कसम खा ली थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे कभी बात नहीं की थी।

इस फिल्म में नजर आए थे Sanjay Dutt-श्रीदेवी

Sanjay Dutt-Sridevi

हालांकि, काफी समय बाद जब संजय दत्त (Sanjay Dutt) बड़े स्टार बन गए थे तब श्रीदेवी को ना चाहते हुए भी उनके साथ फिल्म जमीन साइन करनी पड़ी थी। कहते हैं कि एक्ट्रेस ने कई शर्तों के साथ इस फिल्म को साइन किया था, लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो सकी थी। इसके बाद फिल्म गुमरहा में श्रीदेवी और संजय दत्त की जोड़ी नजर आई थी। लेकिन बताया जाता है कि दोनों ही स्टार्स के बीच अंजाना का व्यवहार रहता था और जैसे-तैसे ये फिल्म पूरी हो सकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *