श्रीलंका के कप्तान की गोली मारकर हत्या, पत्नी और बच्चों के आगे बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

 

Former Captain Of Sri Lankan Cricket Team Under 19 Team Shot Dead

Sri Lanka Cricket Team: क्रिकेट फैंस के लिए एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान की घर पर गोली मारकर हत्या कर देने की खबर सामने आई है। इस खबर ने फैंस को खूब निराश कर दिया है,जिसके बाद से फैंस बेहद निराश दिखाई दे रहे है। आपको जानकारी के लिए बता दें इसी महीने के अंत में भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पर 3 वनडे एवं 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से ठीक पहले इस खबर ने फैंस को दुखी कर दिया है।

Sri Lanka Cricket Team के पूर्व कप्तान की हुई हत्या

Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के ठीक पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के अंडर – 19 टीम के पूर्व कप्तान धम्मिका निरोशन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खबरों के मुताबिक यह वारदात उनके घर पर हुई जब वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ थे, उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला किया। जिसमें इनकी जान चली गई।

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के अंडर – 19 स्तर पर कप्तानी करने वाले धम्मिका निरोशन कभी भी इंटरनेशनल लेवल पर श्रीलंका के लिए नही खेल पाए थे लेकिन उनकी कप्तानी में एंजेलो मैथ्यूज और उपुल थरंगा खेले थे, जिन्होंने बाद में लंबे समय तक श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है। इनकी अचानक हुई हत्या ने श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस के साथ – साथ दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को भी हताश किया है।

सीरीज खेलने टीम इंडिया जाएगी श्रीलंका

Team India
Team India

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच इसी महीने के अंत से 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसमें टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई को होगी, वहीं वनडे श्रृंखला 2 अगस्त से 7 अगस्त के बीच खेला जाना है। दोनों देशों के फैंस इस सीरीज के लिए बहुत उत्साहित है।  हालांकि इस सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) की अंडर – 19 लेवल पर अगुवाई करने वाले पूर्व क्रिकेटर धम्मिका निरोशन की मृत्यु ने खुशी में थोड़ी खलल जरूर डाली है। श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली सीरीज के लिए अभी तक भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान नही किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *