सनी देओल की वजह से बनने वाला है इस फ्लॉप एक्टर का करियर, बॉर्डर 2 में दिलाई एंट्री

 

This-Flop-Actors-Career-Is-Going-To-Be-Successful-Because-Of-Sunny-Deol-Fans-May-Get-Furious

Sunny Deol: सनी देओल का नाम बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में आता है। एक्टर जिस किसी भी फिल्म का हिस्सा बनते हैं उसे हिट माना जाता है। पिछले साल ही उनकी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर भी सुपरहिट रही थी। फैंस इस फिल्म के सीक्वल के लिए भी काफी समय से इंतजार कर रहे थे। सनी देओल (Sunny Deol) ने कुछ महीने पहले ही बॉर्डर 2 की अनाउंसमेंट कर अपने फैंस को खुश कर दिया था। फिल्म 2026 में आएंगी। अब फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर खुलासे हो रहे हैं। इस फिल्म में अब एक स्टार किड भी शामिल होने वाला है।

Sunny Deol की बॉर्डर 2 में नजर आएगा ये स्टार किड

बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) ने पहले इस फिल्म की अनाउंसमेंट की और अब बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म में एंट्री को कंफर्म किया है। ‘बॉर्डर 2’ की बटालियन में शामिल होने के लिए सनी देओल ने वरुण धनव का स्वागत किया है। सनी देओल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वरुण धवन की आवाज सुनाई दे रही है। ये वीडियो ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बड़ा अपडेट बता रहा है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, ‘फौजी वरुण धवन का ‘बॉर्डर 2′ की बटालियन में स्वागत कर रहा हूं।’

Sunny Deol की बॉर्डर 2 में एंट्री पर स्टार किड हुआ खुश

वरुण धवन ने बॉर्डर 1997 से जुड़ी अपनी यादों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने बॉर्डर 2 में काम करने की खुशी जाहिर की और बताया कि वो बचपन से ऐसा कुछ करना चाहते थे। उन्होंने फैंस से वादा भी किया कि वो इस किरदार को बखूबी निभाएंगे। वरुण पहली बार सनी देओल (Sunny Deol) के साथ किसी देशभक्ति फिल्म में नजर आने वाले हैं। वरुण ने एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मैं क्लास 4 में पढ़ता था जब चंदन सिनेमा में बॉर्डर देखी और इस फिल्म ने मेरे ऊपर बड़ा इम्पैक्ट डाला था। मैं उस सैंस को आज भी महसूस करता हूं जो उस समय अपने देश के लिए सिनेमाहॉल में फील किया था, आज मैं जब अपनी आर्मी को देखता हूं तो सैल्यूट करने का मन करता है जब वो हमारी रक्षा के लिए अपनी जान बॉर्डर पर न्यौछावर कर देते हैं।’

हवा की तरह आए और गए, बीते 2 साल में अचानक गुमनाम हो गए ये 3 खिलाड़ी, एक को तो मान लिया था दूसरा कोहली  

Sunny Deol के साथ काम करना बहुत खास

Sunny Deol-Varun Dhawan
Sunny Deol-Varun Dhawan

वरुण धवन ने आगे लिखा, ‘जेपी दत्ता सर ऐसी एपिक फिल्में बनाते हैं और मेरे फेवरेट भी हैं। भूषण कुमार ने मेरे करियर को और भी खास बना दिया है और मैं सनी पाजी के साथ काम करूंगा…ये सब कुछ मेरे लिए बहुत खास है। मैं इस फिल्म में एक जवान की कहानी पेश करूंगा और वादा करता हूं ये बिगेस्ट वॉर फिल्म बनेगी, मुझे आपकी गुड विशेज की जरूरत है, जय हिंद।’ बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) इस फिल्म में लीड रोल में हैं और फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे। वहीं जबसे फैंस को पता चला है कि फिल्म में वरुण धवन भी हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *