Agra News. यूपी के आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने पति को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर हर कोई दंग रह जाएंगे. महिला का कहना है कि शादी के बाद पति के शरीर से गंध आने लगी. बदबू से परेशान होकर जब वह इसकी वजह जानने की कोशिश की तो पता चला कि पति रोज नाहाता नहीं था. महिला का कहना है कि पति सप्ताह में केवल एक ही दिन नहाता था, बाकि दिनों वह गंगा जल छिड़ककर काम चला लेता था. अब महिला अपने पति से तलाक की मांग कर रही है.
महिला का कहना है कि मेरे पति एक कथा वाचक हैं और पूजा-पाठ का कार्य करते हैं. वह हफ्ते में सिर्फ एक दिन नहाते हैं. बाकी दिनों में वे गंगा जल की छींटें डालकर पूजा-पाठ करते हैं. इस आदत से परेशान होकर पत्नी ने पुलिस में शिकायत की. शादी के बाद जब पत्नी ससुराल पहुंची तो उसे पति की यह आदत देखकर झटका लगा. शुरुआत में उसने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब रोज पति के बदन से बदबू आने लगी तो नहाने के लिए कहा. इस बात को पति ने नजरअंदाज कर दिया और गंगा जल की छींटे डालने लगे.
बदबू से परेशान होकर पत्नी चली गई मायके
पत्नी का कहना है कि वह सोमवार को व्रत रखती हैं, लेकिन पति ने सोमवार को व्रत न रखने की सलाह दी, यह कहते हुए कि उनके पिता की मृत्यु भी सोमवार को हुई थी. पत्नी को चिंता है कि पति के न नहाने के कारण उसे बीमारियों का खतरा हो सकता है. शादी के पहले 40 दिनों में पति ने सिर्फ 6 बार ही नहाया. महिला का कहना है कि शादी के 40 दिन बाद वह परेशान होकर अपने मायके चली गई. वहीं पति ने काउंसलर से कहा है कि पत्नी झूठ बोल रही हैं और वह हर चौथे या पांचवे दिन नहाते हैं. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खीरवार के अनुसार, काउंसलिंग के बाद पति ने रोज नहाने का वादा किया है और दोनों को समझाया गया है. इसे भी जरूर देखें –