UPI में बदलाव करने के पीछे बहुत सारे कारण होते हैं। एक बड़ा कारण ये भी है कि ये लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुंच बनाना है। यही वजह है कि अब ऐसे लोग भी इस सर्विस का लाभ हासिल कर पाएंगे जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है। डिजिटल इंडिया बैनर के तहत ये सभी बदलाव किए जा रहे हैं। UPI का इस्तेमाल करने के लिए आपके बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर और आधार कार्ड रजिस्टर्ड होना चाहिए।

UPI पेमेंट करने के लिए आप अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। बिना बैंक अकाउंट के पेमेंट करने का एक आसान तरीका है कि आप परिवार के किसी सदस्य के अकाउंट से पेमेंट कर सकते हैं। इसे ‘Delegated Payment System’ का नाम दिया गया है। उदाहरण के तौर पर समझिये, अगर परिवार के किसी एक सदस्य के पास बैंक अकाउंट है तो इसका इस्तेमाल कोई अन्य यूजर भी कर सकता है। खास बात है कि वह एक्टिव यूपीआई का इस्तेमाल अपने ही मोबाइल से कर सकता है।

Savings Account पर मिलेगी सुविधा-
पहली ही बता दें कि ये सुविधा केवल सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाली है। क्रेडिट कार्ड या अन्य लोन अकाउंट पर इस सर्विस को नहीं दिया जाएगा। इसमें मेन अकाउंट जिसका होगा, वह इसे पूरी तरह कंट्रोल कर पाएगा। वह किसी को भी इजाजत दे सकता है। इजाजत मिलने के बाद यूजर्स अपने मोबाइल पर ही UPI Payment मोड का इस्तेमाल कर पाएंगे। NPCI को उम्मीद है कि ये सर्विस देने के बाद UPI Payment में उछाल आ सकता है। यानी ज्यादा लोग UPI पेमेंट का इस्तेमाल करेंगे। ऐसे में ये लोगों के लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो सकता है। हालांकि सिक्योरिटी अभी भी एक बड़ा मुद्दा होने वाला है। इसे भी जरूर पढ़ें –