Ajab GazabBollywoodIndiaTrendingViral

सलमान खान ने कोई जानवर नहीं मारा, बिश्नोई समाज से क्यों मांगे माफी?

सलमान खान ने कोई जानवर नहीं मारा, बिश्नोई समाज से क्यों मांगे माफी?
सलमान खान ने कोई जानवर नहीं मारा, बिश्नोई समाज से क्यों मांगे माफी?
Salman Khan did not kill any animal, why should Bishnoi apologize to the society

मिल रही चेतावनियों से सिर्फ उनका परिवार या प्रशासन ही नहीं फैन्स भी काफी ज्यादा परेशान है 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्युरिटी को और टाइट कर दिया गया है हाल ही में सलमान खान के पिता सलीम खान ने लॉरेंस विश्नोई गैंग की चेतावनियों और बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के माफी मांगने को लेकर पार्टी की है उन्होंने चेतावनियों को सिर्फ जबरन वसूली बताते हुए कहा है की जब सलमान खान ने कुछ गलत नहीं किया तो वो माफी क्यों मांगें.

सलीम खान ने मीडिया रिपोर्ट्स से बातचीत पर इन मुद्दों पर बातें की 88 साल के फेमस राइटर और सलमान खान के पिता ने माना इन घटनाओं की वजह से उनकी आजादी छिन गई सलमान खान को लेकर बेबाकी से अपना पक्ष रखा है उन्होंने लगातार मिल रही चेतावनियों को सिर्फ जबरन वसूली बताया है यहाँ तक की सलीम के पिता ने ये भी कह दिया कि पिछले साल सलमान को लगातार जान से मारने की ध*मकियां मिली हाल ही में स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गई.

खास कर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अब वो और हम वही करते है जो पुलिस कहती है सलीम खान ने आगे कहा माफी मांगना ये स्वीकार करना है कि मैंने मारा है सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा हमने कभी किसी कॉकरोच को भी नहीं माना हम इन चीजों पर विश्वास ही नहीं करते उन्होंने आगे सवाल किया सलमान किससे माफी मांगेंगे आप ने कितने लोगों से माफी मांगी है कितने जानवरों की आपने जान बचाई है सलीम खान इस दौरान अपनी बेटे की बेगुनाही को बताते हुए नजर आए.

और बोले कोई गुनाह है क्या आपने देखा है आपको मालूम है पता चलता है हमने तो कभी बंदूक इस्तेमाल नहीं की सलमान ने कोई अपराध नहीं किया है फेमस फाइटर ने आगे कहा उसको नहीं है ये सब शौक जानवरों को मारने का, जानवरों से मोहब्बत करता है वो उन्होंने बताया कि सलमान के पास एक कुत्ता था जब उसकी मौत हुई तो सलमान फूट फूटकर रोया था वो किसी जानवर को नहीं मार सकता सलमान को मिल रही लगातार जान से मारने की चेतावनी पर उन्होंने ये भी कहा है जिंदगी और मौत ये खुदा के हाथ में है.

ये कुरान शरीफ में था इज्जत जिल्लत जिंदगी और ये मौत मेरे हाथ में नहीं है उन्होंने लॉरेंस विश्नोई ईस को ये भी कहा है कि अगर जिंदगी और मौत इनके हाथ में है तो देखेंगे फिर लॉरेंस विश्नोई गैंग द्वारा माफी मांगने की बात पर सलमान खान ने आगे कहा अरे किससे माफी मांगू माफी उनसे मांगी जाती है जिसके साथ आपने कुछ गलत किया चर्चे में भी जब कॉन्फ्रेंस किया जाता है तो उससे किया जाता है जिसको आपने धोखा दिया हो की साहब मैंने आपको धोखा दिया.

आपको दुख पहुंचाया आपको तकलीफ दी आपसे माफी मांगना चाहता हूँ कन्फेक्शन का मतलब ये होता है इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि जबरन वसूली का केस बताया और कहा कि पुलिस ने हमें घर के ही कुछ हिस्सों में बैठने के लिए मना किया है जहाँ वो पहले बैठते थे वहाँ बैठने के लिए पुलिस ने उन्हें साफ मना किया है फिलहाल इस खबर पर आप क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Reply