सलमान खान से बोले नरेश टिकैतः बहुत बड़ी गलती की है, माफी मांग लें, नहीं तो…

सलमान खान से बोले नरेश टिकैतः बहुत बड़ी गलती की है, माफी मांग लें, नहीं तो…

शामली। ‘सलमान खान ने बहुत बड़ी गलती की है। उसे बिश्नोई समाज से माफी मांगकर अपना पल्ला छुड़ा लेना चाहिए। पूरे हिंदू समाज और देश से माफी मांगे। भाई मुझसे गलती हुई, मुझे ऐसा नहीं करना था। सभी मुसलमान अच्छे हैं। इसमें सारे समाज का दोष नहीं है।’

पंचायत के दौरान लॉरेंस बिश्ननोई और सलमान खान पर सवाल पूछे जाने पर चौधरी नरेश टिकैत ने कहा- यह बड़े स्तर का मामला है। सलमान खान ने बहुत बड़ी गलती की है। उसे बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही हिंदू समाज और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। सभी मुसलमान खराब नहीं होते, बहुत अच्छे भी मुसलमान हमारे देश में है। इसमें सारे समाज का दोष नहीं है।

जब यह घटना हुई वहां किसी ने कुछ देखा होगा तभी तो सलमान खान पर केस चल रहा है। यह झूठा केस नहीं है। बड़ी गलती की है, उसे भारत से माफी मांगनी चाहिए। सलमान खान बड़ा आदमी है और बड़ा नाम है। उसे जिद्दी रवैया छोड़कर सार्वजनिक रूप से गलती माननी चाहिए कि मुझसे पाप हुआ है। समाज जो दंड देगा वह उसे स्वीकार करें और सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक हाईवे पर कट की मांग भारतीय किसान यूनियन ने मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर से एक पैदल मार्च करते हए शामली के भज्जू पहुंचे और यहां एक पंचायत का आयोजन किया गया। किसानों ने कहा- भज्जू में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक हाईवे पर कट मिलना चाहिए।इससे सैकड़ों गांवों को फायदा होगा। इस मुद्दे को लेकर प्रशासन से कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कोई इसका समाधान नहीं निकला।

प्रशासन जान-बूझकर तनाव पैदा कर रहा पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन जान-बूझकर तनाव पैदा कर रहा है। अगर प्रशासन अपनी गलती की माफी मांग ले और किसानों की जो मांग है, उसे पूरा करें तो सही है। वरना हम इस जगह पर सड़क को नहीं बनने देंगे। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी। हम काम नहीं करने देंगे। चाहे जिलाधिकारी, कमिश्नर कोई आए। खुद मुख्यमंत्री जी एक प्रतिनिधि मंडल को भेजकर समस्या का समाधान कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *