‘सलमान ने तोड़ा था ऐश्वर्या का हाथ’ सोमी अली ने किया हैरान करने वाला खुलासा

'Salman had broken Aishwarya's hand' Somi Ali made a shocking revelation

Somy Ali On Salman Khan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली अक्सर एक्टर से जुड़े कई खुलासे करती रहती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोमी ने सलमान की लॉरेंस बिश्नोई से तुलना कर डाली और गैंगस्टर को एक्टर से काफी बेहतर बताया।

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में सोमी अली से जब पूछा गया कि सलमान खान अपनी हर एक्स गर्लफ्रेंड के संपर्क में हैं लेकिन उनके नहीं ऐसा क्यों? इसके जवाब में सोमी अली ने कहा, ‘सलमान ने मेरे अलावा किसी और के साथ बुरा बर्ताव नहीं किया। संगीता और कैटरीना को उन्होंने प्रताड़ित नहीं किया जितना कि मुझे किया।’

सोमी अली ने आगे सलमान खान की लॉरेंस बिश्नोई तक से तुलना कर डाली। उन्होंने कहा कि, उन्होंने मेरे साथ जो किया, ‘मैं कह सकती हूं कि लॉरेंस बिश्नोई उनसे बेहतर हैं। एक बार तो मेरी हालत देखकर तब्बू भी रोने लगी थीं। मुझे पीठ में बहुत दर्द था और मैं लंबे समय तक बिस्तर पर पड़ी रही। लेकिन इस हालत में सलमान मिलने तक नहीं आए।’

सोमी अली ने आगे सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते पर भी बात की। उन्होंने कहा कि, सलमान खान ने ऐश्वर्या राय के साथ भी हमेशा बहुत बुरा व्यवहार ही किया है। मुझे लगता है कि उन्होंने ऐश्वर्या के कंधे की हड्डी तक तोड़ दी थी, लेकिन, मुझे यकीन नहीं है कि उन्होंने कैटरीना के साथ क्या किया।’

सोमी अली ने सलमान से तब रिश्ता तोड़ लिया जब एक्टर ऐश्वर्या राय से मिलने लगे थे और बॉलीवुड में उनकी सभी फिल्में फ्लॉप होने के बाद 1999 में उन्होंने भारत छोड़ दिया। बता दें कि, वह सोमी अली ही थीं जिनकी वजह से सलमान और संगीता बिजलानी की सगाई टूटी थी। वह नो मोर टीयर्स नाम से अपना एनजीओ चलाती हैं और मानव तस्करी और घरेलू हिंसा के पीड़ितों की मदद करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *