साड़ी वाली लड़की ने टांग उठाकर मारी ऐसी लात-लोगों की हंस-हंसकर हालत हुई खराब….

साड़ी वाली लड़की ने टांग उठाकर मारी ऐसी लात-लोगों की हंस-हंसकर हालत हुई खराब….

सोशल मीडिया पर लड़ाई और झगड़ों के कई सारे Viral Video चर्चा का विषय बने रहते हैं। इन्हें देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुकती है। यही वजह है कि, मारपीट के वीडियो वायरल होते ही ट्रेंड करने लग जाते हैं। कुछ लोग इन्हें ट्रोल करते हैं तो कुछ लोग अफसोस जताते हैं। आज का वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। दरअसल, इस वीडियो में एक साड़ी वाली लड़की लड़ाई में कुछ ऐसा कर जाती है , जिसकी वजह से वह वायरल हो जाती है। इस वीडियो को देख लोग काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

लात मारती साड़ी वाली लड़की वायरल

इस लड़ाई के वीडियो को एक्स पर डाला गया है। इस Viral Video में देखा जा सकता है कि, कुछ लड़कियों में बहुत लड़ाई हो रही है। ये सड़क पर आपस में लड़ रही हैं। इन लड़कियों में एक साड़ी वाली लड़की भी है जो कि, पहले तो लड़ रही है लेकिन, जैसे ही मामला आगे बढ़ता है वो टांग उठाकर बहुत ही तेज से सामने वाली लड़की को लात मार देती है। लड़की का ये ही एक्शन अब वायरल हो रहा है।

Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे
इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। ये वीडियो कहां का है और इनके बीच क्यों लड़ाई हो रही है? इसको लेकर कोई जानकारी तो सामने नहीं आ सकी है। लेकिन इसे देखकर लोग काफी फनी कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, लात पावरफुल थी। एक यूजर लिखता है कि, मस्त एक्शन वाली फिल्म लग रही है। इस वीडियो को 13 सितंबर को अपलोड किया गया था। इस पर अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *