सिंगर अरमान मलिक ने बिग बॉस ओटीटी 3 यूट्यूबर अरमान मलिक, कृतिका और पायल के खिलाफ कार्रवाई की

एक नाम कैसे आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है ये कोई अरमान मलिक से जाकर पूछे करोड़ों दिलों की धड़कन अरमान मलिक का जीना दूभर हो गया है वो इतने तंग आ गए हैं कि अब उन्हें लोगों से रहम की भीख मांगनी पड़ी हैं और उनकी इस हालत के लिए जिम्मेदार कोई और नहीं बल्कि यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां हैं अरमान इन दिनों बिग बॉस में अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं.

 

सोनाक्षी सिन्हा सचमुच प्रेग्नेंट हैं, इसी वजह से घर पर हुई आनन-फानन में शादी? करीबी ने खोला राज

दो-दो बीवी होने की वजह से अरमान को लोगों की लताड़ पड़ रही है लेकिन इससे सिंगर अरमान मलिक की परेशानियां सातवें आसमान पर पहुँच चुकी हैं अरमान की इमेज लगातार खराब होती जा रही है मजबूर होकर अरमान को खुद सामने आना पड़ा है और उन्हें लोगों से विनती करनी पड़ी है अरमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा है मैं पिछले कुछ समय से एक मुद्दे को नज़रअन्दाज़ करने की कोशिश कर रहा था.

कैंसर से हिना ख़ान की बिगड़ी स्थिति पर माँ का रो- रोकर हुआ बुरा हाल

लेकिन अब ये हाथ से निकलता जा रहा है और मुझे इसका समाधान करना है एक यूट्यूब क्रिएटर जिसे पहले संदीप के नाम से जाना जाता था उसने बाद में अपना नाम बदलकर अरमान मलिक रख लिया और इस समय वो बिग बॉस ओटीती सीज़न थ्री में कंटेस्टेंट हैं इससे बहुत कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है कई लोग गलती से मुझे टैग कर रहे हैं और मान रहे हैं कि मैं और वो एक ही है मेरा इस व्यक्ति से कोई लेना देना नहीं है.

और मैं किसी भी तरह से उसका ये उसकी लाइफ स्टाइल का समर्थन नहीं करता हूँ ये सिचुएशन मेरी इमेज को नुकसान पहुंचा रही है और कई लोगों को गुमराह कर रही है जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है मैं किसी को अपना नाम बदलने और मेरे जैसा नाम अपनाने से नहीं रोक सकता मैं अपनी कम्युनिटी से गुजारिश करता हूँ की वो मुझे इससे उबरने में मदद करें कृपया उससे संबंधित किसी भी पोस्ट में मुझे टैग करना बंद करे.

छोटे भाई अनंत की संगीत में ये काम करते रहे आकाश अंबानी

आपकी समझ और समर्थन के लिए धन्यवाद अरमान के साथ पहली बार ऐसा नहीं हुआ है इससे पहले भी वो बहुत परेशान हो गए थे पिछले साल अरमान ने एक ट्वीट में लिखा था बस करो खुद को मीडिया में अरमान मलिक कहते हुए उसका असली नाम संदीप है मेरे नाम का मिसयूज मत कीजिए सुबह उठते ही उनके आर्टिकल पढ़कर चिढ़ होती है घिन आ रही है अरमान के इस ट्वीट से यूट्यूब पर अरमान मलिक की दोनों बीवियां भड़क गई थी.

पायलट कृतिका ने जवाब देते हुए कहा था कि उस दुनिया में अरमान मलिक के बहुत सारे लोग है पायल ने कहा था कि उनके पति के बचपन से ही दो नाम है फेमस होने से पहले भी लोग उन्हें इसी नाम से जानते थे फिलहाल इस बार सिंगर अरमान मलिक बहुत तंग आ गये है वेल आप क्या कहेंगे इस पर हमें कमेंट में जरूर बताएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *