सिर्फ 2.5 लाख की कीमत वाली इन बाइक्स को खरीदा तो बन जाएंगे ‘सेंटर ऑफ अट्रैक्शन’, ऐसे देखेंगे लोग

Bikes Under 2.5 Lakh: आजकल बाजार में पॉवरफुल बाइक्स को खरीदने का क्रेज काफी बढ़ गया है। खासकर देश के युवा इन दिनों तेज रफ्तार ऑफर करने वाली बाइक को खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसी ही एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं। तो इस रिपोर्ट में आप टीवीएस (TVS) से लेकर केटीएम (KTM ) तक की कुछ पॉवरफुल बाइक के बारे में जान सकते हैं। जो 2.5 लाख रुपये की बजट में आती हैं।

TVS Apache RTR 310 बाइक

TVS Apache RTR 310 काफी पॉवरफुल बाइक है। जिसका स्पोर्टी डिज़ाइन लोगो को काफी पसंद आता है। इस बाइक में सिंगल-सिलेंडर वाला 4-स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड-कू्ल्ड, स्पार्क इग्नाइटेड इंजन लगा हुआ है। जो 9700 rpm पर 35.6 PS का अधिकतम पावर और 6,650 rpm पर 28.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें कंपनी रेस ट्यून्ड डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के लिए ABS, कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हील कंट्रोल जैसे फीचर्स ऑफर करती है। इसकी बाजार में एक्सशोरूम कीमत 2,49,990 रुपये है।

KTM 250 Adventure बाइक

कंपनी की बाइक KTM 250 Adventure में लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक 250 cc इंजन लगा हुआ है। जो ज्यादा पावर और टॉर्क बनाता है। इसमें आपको ऑफ-रोड ABS फीचर के अलावा LCD डैश डिस्प्ले मिलता है। यह बाइक 14.5 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आती है। जिसे एक बार फुल चार्ज करके आप इस बाइक को 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक राइड कर सकते हैं। यह बाजार में आपको 2,48,424 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाएगी।

Triumph Speed 400

आप अगर पॉवरफुल बाइक खरीदना चाहते हैं तो एकबार Triumph Speed 400 बाइक को चेक कर सकते हैं। इस बाइक में TR-सीरीज का इंजन लगा हुआ है। जो 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है। इसमें कंपनी 300mm डिस्क ब्रेक के साथ ही ABS देती है। इस बाइक के कीमत की बात करें तो बाजार में इसकी एक्सशोरूम कीमत 2,34,497 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *