सोशल मीडिया पर श्याम लाल यादव की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. एक ऐसा शख्स जिसके सिर पर जानवरों की तरह सींग उग आए थे, इसी लाइन के साथ उसकी तस्वीर वायरल हुई. 60 से 70 साल के श्याम लाल के सिर के ऊपर सींग जैसी लंबी चीज अचानक उग आई थी. डॉक्टर्स भी हैरान थे कि आखिर ये क्या चीज है? पहले तो श्याम लाल ने इसपर ध्यान नहीं दिया था. लेकिन जब सींग काफी तेजी से बढ़ने लगा तब जाकर उसने डॉक्टर से मिलने का फैसला किया.

चोट लगने के बाद निकली सींग
श्याम लाल ने जब डॉक्टर से कंसल्ट किया, तब उसकी कंडीशन की तस्वीर मेडिकल वर्ल्ड से दुनिया से सामने आई. श्याम लाल ने डॉक्टर्स को बताया कि उसे 2014 में सिर पर चोट लग गई थी. उसी समय से उसके माथे पर ये सींग उग आई थी. कई सालों तक श्याम लाल ने इसे घर पर ही काटना जारी रखा. वो कैंची से इसकी कटाई करता था. लेकिन उसके बाद जब सींग काफी तेजी से बढ़ने लगा तब उसने डॉक्टर से मिलने का फैसला किया.

डॉक्टर्स ने बताई ये वजह
जब डॉक्टर्स ने श्याम लाल के सींग की जांच की तो पाया कि इसे डेविल हॉर्न, या एनिमल हॉर्न कहा जाता है. ये एक बेहद रेयर तरह की कंडीशन है, जिसमें सिर के ऊपर सींग जैसी चीज उगने लगती है. कई बार ये आगे चलकर कैंसर का रुप ले लेती है. बुजुर्गों में, खासकर साठ से सत्तर साल के लोगों में ये कंडीशन आमतौर पर देखने को मिलती है. ये थोड़ी सख्त, पीली होती है और महिलाओं से मर्दों तक में ये आमतौर पर देखने को मिलती है. ये केरेटिन से बनी होती है ऐसे में इसे काटना आसान होता है. छोटे से ऑपरेशन के जरिये इस सींग को हटाया जा सकता है. इसे भी जरूर पढ़ें –