लड़कियों के लाभ के लिए सरकार द्वारा सुकन्या समृधि योजना लाया गया था। इस योजना के अंतर्गत 10 वर्ष की कम आयु की लड़कियों के लिए माँ बाप सेविंग्स कर सकते है। इस लेख में हम जानेंगे सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा –
सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा
सुकन्या समृद्धि योजना में आपको 14 नहीं बल्कि 15 वर्ष तक पैसा जमा करना होता है . इस हिसाब से अगर आप 1000 रूपये प्रतिमाह जमा करेंगे तो सालाना 12000 रूपये का इन्वेस्टमेंट करेंगे . 15 वर्ष तक जमा करने के बाद आपकी टोटल इन्वेस्टमेंट 180,000 रूपये होगी . परिपक्व्ता के बाद आपको 5,54,206 रूपये मिलेंगे . आपको कुल 3,74,206 का ब्याज मिलेगा .
कैलकुलेशन टेबल
योजना | सुकन्या समृद्धि योजना |
ब्याज दर | 8.2% प्रति वर्ष |
निवेश अवधि | खाता खोलने की तिथि से 15 वर्ष तक |
प्रतिमाह जमा राशी | ₹ 1000 |
कुल जमा राशी 15 वर्ष के बाद | ₹ 180,000 |
कुल वैल्यू परिपक्व्ता के बाद | ₹ 5,54,206 रूपये |
कुल ब्याज | ₹ 3,74,206 रूपये |
सुकन्या समृधि योजना के फायदे
सुकन्या समृधि योजना के अंतर्गत 10 वर्ष की कम आयु की बालिका के अभिभावक योजना में निवेश कर सकते है . इसके कुछ बेहतरीन फायदे –
- सरकार द्वारा इस योजना के जमा राशी पर 8.2% प्रति वर्ष ब्याज दर दिया जाता है . जो की बैंक की तुलना में काफी ज्यादा है . यह ब्याज दर चक्र्व्रिधि ब्याज दर होता है .यह एक सरकारी योजना है तो इसे बहुत ही सुरक्षित निवेश का आप्शन माना जाता है .कोई भी इस निवेश की शुरुआत मात्र 250 रूपये सालाना से 1.5 लाख तक जमा करके शुरू कर सकता है .इस योजना में निवेश करने के लिए बैंक या फिर डाकघर जाकर शुरू किया जा सकता है .यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढाओ का हिस्सा है, जिसे लड़कियों के उच्च शिक्षा यह शादी के लिए सेविंग करने के लिए लागू किया गया है .
इस लेख में हमने डिटेल में जाना की सुकन्या योजना ₹1000 जमा करने पर कितना मिलता है। उम्मीद करता हूँ की आपको इस प्रश्न का जवाब अच्छी तरह से मिल गया होगा . अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट में हमसे साझा करें .