सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन ने सारी हदों को किया पार, यूट्यूब पर अपलोड कर दिया बेडरूम वीडियो

सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन ने सारी हदों को किया पार, यूट्यूब पर अपलोड कर दिया बेडरूम वीडियो

Viral News: भारत में शादियां दो परिवारों की मिलन होती हैं. शादी दो परिवार उत्सव के रूप में मनाते हैं. लेकिन, आधुनिक जमाने में शादी मनाने का तरीका बदल चुका है. लोग शादी में कई तरह की वीडियो शूट कराते हैं. शादी से पहले प्री वेडिंग वीडियो शूट, विवाह और मेहंदी के साथ-साथ कई तरह के वीडियो शूट होते हैं. अब तो लेग वायरल होने के लिए सोशल मीडिया पर सुहागरात की भी वीडियो अपलोड करने से नहीं चूकते है. सोशल मीडिया पर पर ऐसे वीडियो की भरमार है, जब कपल प्राइवेट मूमेंट कुछ खास पर इंटरनेट पर शेयर करते हैं.

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें नए नवेले कपल अपने प्राइवेट पल इंजॉय कर रहे हैं. एक दूसरे को छेड़ रहे हैं, मस्ती कर रहे हैं. यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें कपल सुहागरात वाले दिन मस्ती करती हुई दिख रही. दुल्हन अपने दूल्हे को छेड़ते हुए कहती है अच्छा… तो आज सुहागरात है? साथ ही वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा दुल्हन को आंखे बंद करने के लिए कहता है, फिर उसके हात में कुछ रख कर पूछता है कि क्या है? देखते ही भड़क उठती है. लड़के ने उसके हाथ में ₹1 का सिक्का दिया रहता है.

इसी वीडियो के अलगे क्रम में दिख रहा है कि लड़की सो गई है. फिर लड़का आकर पूछता है, बेबी क्या हुआ. इसपर वह कहती है कि उसे कमजोरी जैसा लग रहा है. फिर लड़का उसको कहता है कि चलों खाना खिला लाता हूं. 11 मिनट के वीडियो में लड़की अपने सुहागरात वाले कमरे की टूर कराती है. हालांकि, यह वीडियो पुरानी है. Vlog With Afrin नाम की आईडी से अपलोड किया. इस वीडियो को अबतक 3.4 लाख लोगों ने देखा है.

इव वीडियो लोगों का कमेंट आया है. कई लोगों ने प्राइवेट वीडियो शेयर करने पर नराजगी जताई है. एक यूजर ने लिखा है, ‘चेहरे पर मेकअप के कारण हाथ और फेस के रंग में कितना अंतर दिख रहा है.’ एक अन्य ने लिखा है, ‘शर्म आनी चाहिए.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘इनके अम्मा-अब्बा वीडियो नहीं देखते हैं क्या?’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *