.सुहागरात पर पास आया पति, मोबाइल पर दिखा दी ऐसी चीज, रोते-रोते बीवी…

मामल जसराना के मदनपुर गांव का है, यहां रहने वाली एक युवती की शादी आगरा के बरौली गांव के रहने वाले शुभम के साथ हुई थी. ये अर्रेंज मैरिज थी. घरवालों की सहमति से शादी हुई थी. युवती के पिता ने इस शादी में करीब 35 लाख रुपए खर्च किये थे. जब लड़की शादी के बाद ससुराल आई तब उसके पति ने उसके करीब आने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं सुहागरात पर उसके पति ने अपनी प्रेमिका की तस्वीर युवती को दिखाते हुए कहा कि वो उससे प्यार करता है. इसके बाद लड़की की दुनिया तबाह हो गई.

पहली ही रात में टूटी शादी
युवती के मुताबिक़, उसके पति ने सुहागरात पर ही अपनी प्रेमिका के साथ तस्वीर दिखाई थी. पति ने कहा कि ये शादी उसके खिलाफ करवाई गई है. ये सुनकर युवती का दिल टूट गया. युवती का कहना है कि जब उसने इस बात का विरोध किया तब पति ने उसे मारा भी.इसके बाद वो रोते हुए कमरे से बाहर आ गई. युवती का आरोप है कि इस घटना पर ससुराल वालों ने चुप्पी साध ली थी. इसके बाद युवती ने अपने मायके में कॉल कर परिजनों को सारी बात बताई.

मायके लौटी युवती
युवती के परिजन जब बेटी के ससुराल आए तब घरवालों ने मामला शांत करवाया. लड़के वालों ने विश्वास दिलाया कि सब ठीक हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पति का व्यवहार वैसा ही रहा. इस कारण युवती वापस मायके आ गई. अब युवती ने एसएसपी से शिकायत की है. युवती ने अपने लिए इन्साफ की मांग की है. साथ ही शादी में हुए खर्च को लौटाने की मांग की है. युवती का कहना है कि उसकी जिंदगी तो खराब हो ही गई है. कम से कम उसके पिता की मेहनत की कमाई वापस मिलनी चाहिए.

इसे भी जरूर पढ़ें –