Ajab GazabIndiaTrendingViral

सेना का MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट ने कूदकर बचाई जान

सेना का MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट ने कूदकर बचाई जान
सेना का MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश, दोनों पायलट ने कूदकर बचाई जान
Army’s MiG-29 fighter plane crashes, both pilots saved their lives by jumping

आगरा में सेना का MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई. पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई है. यह विमान कागारौल-सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में गिरा. जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त विमान से करीब दो किलोमीटर दूर पायलट और उसके साथी गिरे मिले हैं.

जानकारी के मुताबिक, विमान के जमीन पर गिरने के बाद उसमें आग लग गई. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ? क्या विमान में कोई तकनीकी खराबी थी या फिर हादसे के पीछे कोई और वजह थी. विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. रक्षा अधिकारी ने कहा कि घटना के कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे.

हादसे की सूचना मिलने के बाद आगरा कैंटोमेंट से सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. आग लगने की वजह से विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है. कई मौकों पर मिग-29 विमान भारत के लिए भरोसे मंद भी साबित हुए हैं. इन लड़ाकू विमानों को औपचारिक रूप से 1987 में भारतीय सेना में शामिल गया था. साल 2022 तक भारत में करीब 115 मिग-29 विमान सेवा में थे. हालांकि, इनमें से कई सारे क्रैश भी हो चुके हैं.

बस्ती से दूर खेत में गिरा
राहत की बात रही कि विमान आगरा के बस्ती वाले इलाके में नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था. विमान एक खेत में गिरा, जिसके बाद उसमें आग गई. मिग-29 लड़ाकू विमान कई सालों से सेना में अपने सेवा दे रहे हैं. सरकार इन विमानों को धीरे-धीरे रिटायर भी कर रही है.

सितंबर में बाड़मेर में क्रैश हुआ था मिग-29
इस साल सितंबर में राजस्थान के बाड़मेर में भी सेना का मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में भी पायलट खुद को बचाने में सफल रहे थे. विमान में तकनीकी खराबी होने की वजह से ये हादसा हुआ था. घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश भी दिए गए थे. राहत की बात रही थी कि यह हादसा भी सुनसान इलाके में हुआ था जहां आसपास कोई बस्ती नहीं थी.

Leave a Reply