सैफ अली खान से बड़े झगड़े के बाद करीना कपूर ने छोड़ा पटौदी का घर

कपूर फैमिली की लाडली बेटी यानी करीना कपूर पटौती फैमिली में 12 साल बाद भी एडजस्ट ना कर सकी जहाँ हमें पिछले कई दिनों से करीना कपूर खान सैफ अली खान के डिवोर्स की खबरें पूरे सोशल मीडिया पे फैली थी इससे पहले कई बार ऐसा हुआ है बॉलीवुड के बच्चन फैमिली के साथ जहाँ पर बच्चन फैमिली आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करती रही है अपने रिश्तों को लेकर.

कंगना रनौत को पड़ा एक और भयानक थप्पड़, महिला कांस्टेबल के बाद इसने..

लेकिन अब बॉलीवुड कपल के लिए बात कहना गलत ना होगी की इनकी जिंदगी का हर गुजरता हुआ दिन इन्हें डाइवोर्स के करीब ले जाता है यही वजह है कि अब करीना और सैफ के डिवोर्स की खबरें पूरे सोशल मीडिया पे चर्चा का सबब है करीना कपूर खान भी शादी के 12 साल तक खान फैमिली में रहने के बाद भी वहाँ अपना घर न बना सकी ये खबर सामने आई कि करीना कपूर अब अपना ससुराल छोड़कर जा चुकी हैं.

PM Modi Oath Ceremony: शपथ लेते ही एक्शन में पीएम मोदी, नई कैबिनेट को दिए ये निर्देश, विपक्षी दलों के उड़े होश

कपूर फैमिली में जहाँ पे लोगो को ये लगता था कि करीना कपूर के नाम का टैटू हटवाने के बाद से ही करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच की दूरियां बढ़ी हैं लेकिन ऐसा नहीं था कई दिनों से सैफ अली खान करीना कपूर के बीच में कड़वाहट थी जिसके चलते वे दोनों कहीं भी एक साथ नजर नहीं आते थे चाहे वो अंबानी की प्री वेडिंग हो या हो बॉलीवुड का कोई भी अवॉर्ड शो.

सैफ अली खान से बड़े झगड़े के बाद करीना कपूर ने छोड़ा पटौदी का घर

यही पे लोगों का मानना है कि जिस तरह से सैफ अली खान और अमृता सिंह के बीच में डिवोर्स हुई और कई महीनों तक किसी को इस बात की खबर तक नहीं हुई इसी तरह से होने वाला है अब करीना कपूर खान के साथ लेकिन इस बारे में आपका क्या कहना है हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

इसी महीने सोनाक्षी सिन्हा बनेंगी ज़हीर इकबाल की दुल्हन, लेंगी 7 फेरे या करेंगी निकाह?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *