Gold Price : भारत में बढ़ती महंगाई कि मार सभी को झेलनी पड़ रही है. ऐसे में सोने-चांदी के भाव में पिछले हफ्ते लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि रविवार को सोना-चांदी के रेट (Gold Price) में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है लेकिन सोना-चांदी वाले व्यापारी अपने पुराने भाव पर ही व्यापार कर रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को दोनों की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया था. लेकिन बारिश के मौसम और शुभ कार्य बंद होने के बाद अब सोने के भाव (Gold Price) में कमी देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं सोने-चांदी का ताजा रेट क्या है.
जानिए विभिन्न शहरों के सोने के भाव
देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Price) 73,900 रुपए चल रहा है. जबकि मुंबई, पुणे, कोलकाता और केरल में 73,750 रुपए प्रति 10 ग्राम सोने का भाव चल रहा है. इसके अलावा वडोदरा और अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 73,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं चेन्नई में 74,240 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. आपको बता दें कि कोई भी ज्वैलरी अमूमन 22 कैरेट गोल्ड की बनाई जाती है. ऐसे में इसका दाम (Gold Price) जानना ज्यादा जरूरी है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला की कीमत 67,750 रुपए है.
दिल्ली सर्राफा में मिल सकता है सबसे कम दाम में सोना
मुंबई में 22 कैरेट सोने कि एक तोला कीमत 67,600 रुपए, अहमदाबाद में 73,800 रुपए, चेन्नई में 74,240 रुपए और बेंगलुरु में 73,750 रुपए हैं. वहीं लखनऊ कि बात करें तो वहां पर इसकी कीमत 73,900 रुपए (Gold Price), पटना में 73,800 रुपए और कोलकाता में 73,750 रुपए (Gold Price) का भाव चल रहा है. सोने के गहने खरीदते समय ध्यान दें कि हमेशा हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें. यही सोने की सरकारी पहचान है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का नाम लेती है. सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं जिन्हें देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.
होलमार्क को देखकर ही खरीदे सोना वरना हो सकती है ठगी
ISO (भारतीय मानक संगठन) द्वारा सोने की शुद्धता के लिए हॉलमार्क दिए गए हैं. आमतौर पर सोना 20 और 22 कैरेट में बिकता है. वहीं कुछ व्यापारी गहनें बनाने के लिए 18 कैरेट का भी इस्तेमाल करते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा हुआ होता है. 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट में लगभग 91 फीसदी शुद्धता होती है. 22 कैरेट सोने में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर तैयार किए जाते हैं.
इसके साथ 24 कैरेट सोने में कोई मिलावट नहीं होती लेकिन केवल इसका सिक्का मिलता है. वहीं 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जाते हैं इसलिए ज्यादातर आभूषण बनाने में 18, 20 और 22 कैरेट सोना इस्तेमाल किया जाता है. इतना ही नहीं सोने और चांदी की कीमत आप मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं. 22 कैरेट गोल्ड (Gold Price) और 18 कैरेट गोल्ड रेट जानने के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. आपके मिस्ड कॉल करते ही आपके पास एक एसएमएस के माध्यम से गोल्ड रेट की जानकारी मिल सकती है.
जानिए कैसे पा सकते हैं सोने कि रेट ऑनलाइन
साथ ही बताते चलें कि भारत में सोने की कीमतें (Gold Price) कई मूल्यों पर निर्भर करती हैं. जिसमें एक डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत क्या है इस पर भी यह बात निर्भर करती है. सोना कीमतों (Gold Price) में अगर बढ़ोतरी देखने को मिलती है तो इससे साबित ये भी होता है कि वैश्विक स्टार पर इसकी कितनी मांग हैं.