स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा गंदा काम, नियमों की उड़ाईं जा रही धज्जियां, लड़कियां दे रही ये वाली सर्विस…!!

स्पा और मसाज पार्लर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. इन सेंटरों में खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाईं जा रही है. मसाज के नाम पर लड़कियां सेक्स की सर्विस दे रही हैं. हाल ही में प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र में पुलिस ने बड़ा सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. रविवार को सभी 20 आरोपियों को जेल भेज दिया. इनमें 13 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं.

स्पा और मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा गंदा काम, नियमों की उड़ाईं जा रही धज्जियां, लड़कियां दे रही ये वाली सर्विस…!!

जंक्शन स्पा सेंटर की संचालक सपना देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह लूकरगंज की रहने वाली है और सेंटर के नाम पर देह व्यापार का काम करवा रही थी. गिरफ्तार किए गए पुरुषों में दो स्पा सेंटरों के मैनेजर भी शामिल हैं. हालांकि प्रमुख आरोपियों में से तीन समीर खान, भानु और गौरव कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

छोटे-छोटे कमरे में चल रहा था देह व्यापार

स्पा और मसाज पार्लर संचालकों पर आरोप है कि उन्होंने ग्राहक को हाई क्वालिटी सर्विस का वादा किया था, जबकि हकीकत में उन्होंने छोटे-छोटे कमरे और अवैध गतिविधियों का संचालन किया. पीड़ितों ने बताया कि उन्हें जबरन देह व्यापार में धकेला जाता था और सेवा शुल्क का बड़ा हिस्सा मालिक और मैनेजर हड़प लेता था.

स्पा और मसाज सेंटर के ये हैं नियम-

बता दें कि नियम के अनुसार स्पा और मसाज सेंटर में मसाज करने वाला व्यक्ति केवल समान लिंग के ग्राहक को मसाज कर सकता है. पुरुष और महिला ग्राहकों के लिए अलग-अलग मसाज व्यवस्था होनी चाहिए. मसाज करने वाले व्यक्ति के पास फिजियोथेरेपी, एक्यूप्रेशर या संबंधित डिप्लोमा होना आवश्यक है. मसाज पार्लर में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल करना अनिवार्य है.इसे भी जरूर पढ़ें –

स्पा और मसाज सेंटर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग सेक्शन और इंट्र-इग्जिट होनी चाहिए. मसाज सेवाएं प्रदान करते समय दरवाजे अंदर से बंद नहीं किए जा सकते. गेट में अंदर से लॉक करने की कोई व्यवस्था नहीं होनी चाहिए. सभी ग्राहकों की आईडी लेना और विवरण दर्ज करना आवश्यक है. सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ही खोला जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *