रीवा: कहते है इंसान की जिंदगी और मौत का कोई ठिकाना नहीं है। कब क्या हो जाए कह नहीं सकते। मौत किस रूप में कहां से आ जाए इसका कोई भरोसा भी नहीं है। कुछ ऐसा ही हुआ रीवा के नौजवान शख्स के साथ जिसकी दोस्तों के साथ हंसते बोलते हुए ना जाने कब जान निकल गई यह वहां मौजूद लोगों को भी पता नहीं चला। कुछ पल पहले वो अच्छा खासा हस बोल रहा था और अगले ही पल बात करते करते बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ता है। घटना से जुड़ा हुआ एक बेहद ही हैरान कर देने वाला लाइव सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो रीवा शहर के ही सिरमौर चौराहे का बताया जा रहा है। जहां बीते दिवस बजरंग नगर निवासी प्रकाश सिंह बघेल चौराहे पर ही स्थित एक दुकान के अंदर अपने दोस्तों संग हंसी मजाक कर रहे थे। तभी अचानक से वह जमीन पर गिर गए। दोस्तों ने गिरते हुए प्रकाश को उठाया और पानी पिलाकर बेसुध को सुध में लाने की कोशिश की पर कोई असर नहीं हुआ। क्योंकि प्रकाश के प्राण उसी वक्त निकल गए थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटना 20 अक्टूबर की बताई जा रही है। जिसका हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है। बताया गया कि रीवा शहर के युवा व्यापारी विनय सिंह बघेल के भाई प्रकाश सिंह बघेल बीते दिनों दोस्तों के साथ बैठे हुए थे।
दिल का दौरा पड़ने से मौत
सभी आपस में मौत जैसी अनहोनी घटना से बेखबर होकर बातचीत कर रहे थे तभी प्रकाश गश्त खाकर जमीन पर गिर गया इससे पहले की मौके मौजूद साथी कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई। आनन फानन में उसके दोस्तों ने उसे अस्पताल लेकर गए जहां पर चिकित्सकों ने दिल का दौरा होना बताया जिसके चलते प्रकाश की मौत हुई।