हर दिन विमल खाता हैं बिग बॉस का ये फेमस कंटेस्टेंट, 24 घंटे मुंह में दबाए रहता है पान

Vivian-Dsena-This-Famous-Contestant-Of-Bigg-Boss-Eats-Vimal-Every-Day

Vivian Dsena: टीवी एक्टर विवियन डीसेना 8 साल इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद इन दिनों बिग बॉस 18 के घर में नजर आ रहे हैं। शो में आने के बाद वह काफी लाइमलाइट में बने हुए हैं। उनकी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक की कई बातें सामने आ रही हैं। वह बीते दो हफ्ते से टाइम गॉड बने हैं और घर चला रहे हैं। लेकिन हाल ही में उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। वह अपने बर्ताव के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि विवियन डीसेना (Vivian Dsena) को उनके लुक्स और दातों को लेकर ट्रोल किया जा रहा है।

Vivian Dsena खाते हैं तम्बाकू

टीवी एक्टर और बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना (Vivian Dsena) के बारे में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। शो के एक्स कंटेस्टेंट्स तो उन्हें विनर बता चुके हैं। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उनके दातों को देखकर कह रहे हैं कि वह गुटखा खाते हैं। कई बार उनके दातों को देखकर यूजर्स ऐसा कह चुके हैं कि वह गुटखा खाते हैं। इस बीच अब उनकी पत्नी नूरन ने एक्टर का बचाव किया है।

Vivian Dsena की पत्नी ने किया बचाव

विवियन डीसेना (Vivian Dsena) की पत्नी नूरन ने तम्बाकू खाने वाली बात को लेकर कहा, ‘जो इंसान अपना तंबाकू लेकर आया और एक निश्चित ब्रांड का ही इस्तेमाल कर रहा है क्योंकि वह ऑर्गेनिक है और वह इसे खाएगा। मतलब लोगों को क्या हो गया है। दिक्कत ये है कि इन्हें समझ ही नहीं है, वो बस एक शब्द पकड़ लेते हैं और आंखें मूंदकर वही फैलाने लगते हैं।’ हालांकि इसके बाद भी लोगों ने ट्रोल करना बंद नहीं किया। कहा कि विवियन ने धूम्रपान, शराब और गुटखा खाकर खुद को बर्बाद कर लिया। उन्होंने खुद का मजाक बनाया है।

Vivian Dsena को किया गया ट्रोल

Vivian Dsena

साथ ही कई यूजर्स ने बिग बॉस 18 को न देखने की बात कही। क्योंकि अब वह बोरिंग हो गया है। इस पर एक्टर की पत्नी ने जवाब दिया, ‘आप उसके साथ रह रहे हैं या फिर हमारे साथ रह रहे हैं कि वह ये सब चीजें करता है। आप सिर्फ दावा कर रहे हैं। कोई भी यहां आकर कुछ भी कह सकता है, जो वह चाहता है और बोलने की आजादी का हवाला देकर वह इससे बच सकता है।’ बता दें कि विवियन डीसेना (Vivian Dsena), ऑर्गेनिक तंबाकू का सेवन करते हैं। ये तंबाकू बिना कैमिकल्स के बनता है जिसमें लेमनग्रास, बेसिल, पेपरमिंट और गुलाब की पत्तियां होती हैं। स्मोकर्स के लिए ये अच्छा होता है, क्योंकि कई बार इसके सेवन से वो स्मोकिंग करना अवॉइड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *