हल्दी, गुड़ और गाय के घी का ये अद्भुत मिश्रण टूटी हुई हड्डी को जोड़ कर शरीर को फौलाद बना देगा…

हल्दी, गुड़ और गाय के घी का ये अद्भुत मिश्रण टूटी हुई हड्डी को जोड़ कर शरीर को फौलाद बना देगा

हल्दी, गुड़ और गाय के घी का अद्भुत मिश्रण : आज हम आपको जो उपाय बताने जा रहे है उसे सिर्फ टूटी हड्डी वाला ही नही बल्कि साधारण व्यक्ति जिनकी हड्डी ठीक है वो भी अपना सकते है जिससे शरीर बलवान, पुष्ट और फौलाद बन जायेगा। आइये जानते है इसके बारे में।

हड्डी के टूटने पर रोज हल्दी का सेवन करने से लाभ मिलता है। एक प्याज को पीसकर एक चम्मच हल्दी मिलाकर कपड़े में बांध लें। इसे तिल के तेल में रखकर गर्म करें और इससे फिर सेंक करें। कुछ देर सेंकने के बाद पोटली खोलकर दर्द वाले स्थान पर बांध दें। 

हड्डी टूटने पर हल्दी का रोज सेवन करने से लाभ होता है। हड्डी टूट जाने पर प्लास्टर लगाकर एक बार की टूटी हड्डी तो जल्द ही ठीक हो जाती है मगर जो हड्डी बार-बार टूटी हो उसमें जगह बनने से पानी जमने, सड़ने की संभावना हो सकती है।

 पिसी हुई हल्दी 1 छोटी चम्मच, एक चम्मच-भर पुराना गुड़ जोकि 1 साल पुराना हो और देशी घी 2 चम्मच-भर लेकर तीनों को 1 कप पानी में उबालें। जब उबलते-उबलते पानी आधा ही रह जाये, तब इसे थोड़ा ठण्डाकर पी जायें। इस प्रयोग को केवल 15 दिन से 6 महीने तक करने से बहुत अच्छा लाभ नज़र आ जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *