भारतीय मार्केट में Renault की गाड़ियों की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। कंपनी की दमदार गाड़ियों को यहां काफी पसंद किया जाता है, जो लुक से लेकर हर मामले में ग्राहकों की उम्मीदों पर खड़ी उतरती हैं।
इस बीच अब कंपनी अपनी एक और बेहतरीन SUV को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जो SUV सेगमेंट का नक्शा बदल के रख देगी। इसका नाम है Renault Austral, जिसके भारतीय लॉन्च की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
धांसू फीचर्स से लैस होगी Renault Austral
Renault Austral के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स की कहना है कि ये कार काफी शानदार और धांसू फीचर्स से लैस होकर आ सकती है। इसमें संभावित तौर पर आपको 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन, 9.3-इंच हेड-अप डिस्प्ले, 3D LED टेल लाइट्स, एयर बैग, ADAS के साथ में 360 डिग्री रियर व्यू कैमरा जैसे दमदार फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
हाइब्रिड पावरट्रेन का होगा सपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Renault Austral में आपको काफी मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिल सकता है। मौजूद मिली जानकारी के अनुसार ये SUV 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है, जिसे मजबूत इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। इसका कंबाइंड आउटपुट 200hp का है।
कितनी हो सकती है कीमत?
फिलहाल कंपनी द्वारा Renault Austral के भारतीय मार्केट में लॉन्च को लेकर खबरों की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि इसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।