हाथ में कलावा-गले में भगवा गमछा, 7 शादियां करने वाला जियारूल अरेस्ट…

हाथ में कलावा-गले में भगवा गमछा, 7 शादियां करने वाला जियारूल अरेस्ट…

हाथ में कलावा, गले में भगवा गमछा, माथे पर टीका और नाम मोहम्मद जियारूल.. कुछ इस तरह का लव जिहाद का मामला बिहार के पूर्णियां से सामने आया है. हिन्दू बनकर एक विधवा महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी करने के बाद जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई. इसका पता हिंदू संगठन के लोगों को चला.

हिंदू संगठनों ने युवक की बहुत पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से दो आधार कार्ड बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं. युवक पहले से शादीशुदा है और यह उसकी सातवीं शादी थी.

घटना को लेकर सदर थाना गुलाबबाग पुराना सिनेमा हॉल के पास रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी, मगर कोरोना काल में पति की मौत हो गई थी. उसके घर काम करने के लिए शंकर यादव नाम का राजमिस्त्री आया था. उस राजमिस्त्री ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी करने का प्रस्ताव दिया. पीड़िता के घरवालों ने भी 2 छोटे-छोटे बच्चों को देखते हुए शादी की इजाजत दे दी. इसके बाद मेलाग्राउंड शिव मंदिर में 5 महीने पहले ही दोनों की शादी करा दी गई.

मुस्लिम कपड़ों में देखकर चौंकी महिला

पीड़िता ने बताया कि 2 महीने बाद जब शंकर यादव अपने घर बरसोनी के तमोट ले गया तो घर में सभी लोगों को मुस्लिम कपड़े में देखकर वह चौंक गई. इसके बाद उसे पता चला जिस शंकर यादव से उसने शादी की है, दरअसल वह मोहम्मद जियारूल है. महिला ने बताया कि युवक के घर वाले चुपचाप उसे साथ रहने के लिए दबाब डालने लगे और आपत्तिजनक वस्तु खिलाने की कोशिश की. महिला ने बताया कि उसका पति भी चाहता था कि वह धर्म परिवर्तन कर लें, महिला के नहीं मानने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी.

वहीं कुछ दिन के बाद महिला ने वहां से भागकर अपने घर आकर परिवार को पूरी बात बताई. मगर घरवालों ने लोक लाज के वजह से किसी को कुछ भी बताने से मना कर दिया. इसके बाद मो. जियारूल का हौसला और बढ़ गया. वो लड़की के घर आकर मारपीट करने लगा और साथ चलने की जिद भी की.

पड़ोसियों को हुई इसकी भनक

वहीं जब इस बात की भनक पड़ोसियों को लगी तो लोगों ने पास में चल रहे आरएसएस के शाखा में शामिल लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद हिंदू संगठनों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची युवक को हिरासत में ले लिया गया. घटना को लेकर सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पूर्णिमा कुमारी ने बताया कि युवक के पास शंकर यादव और मो.जियारूल नाम के 2 आधारकार्ड बरामद किये गए हैं. पूछताछ में युवक ने अब तक 4 शादी की बात कबूल की है. उसने बताया कि दो पत्नियों को उसने तलाक दे दिया है.

वहीं पूरे मामलें को लेकर पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि महिला ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर मामलें को सही पाया गया है. इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. युवक ने फर्जी आधारकार्ड कहां से बनवाया है इसकी जांच चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *