Hardik Pandya: भारत को टी-20 चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए ये विश्वकप किसी सुनहरे सपने से कम नहीं बीता है लेकिन उनकी निजी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। काफी दिनों से खबरें आ रही हैं कि हार्दिक और उनकी बीवी नताशा के बीच तलाक होने वाला है हालांकि दोनों ने ही आधिकारिक रूप से ना तो इस बात की पुष्टी की है और ना ही इन दावों को खारिज किया है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कपल कभी भी अलग होने की घोषणा कर सकता है। उधर हाल ही में नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी वीडियो पोस्ट की है जिसके बाद तो अब लगभाग तलाक होना कंफर्म माना जा रहा है।
टी20-वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरा विश्व भारतीय टीम को शुभकामनाएं दे रहा है। लेकिन नताशा ने अभी तक ना तो भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है और ना ही अपने पति हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए कोई पोस्ट किया है। जो ये बताता है कि इन दोनों के रिश्ते में काफी बड़ी दरार आ गई है। वर्ल्ड कप के पूरे अभियान के दौरान नताशा ने एक भी पोस्ट हार्दिक पांड्या के लिए नहीं डाला तो यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया। वहीं, अब हाल ही में एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर नताशा ने सबको चौंका दिया है।
दरअसल, हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली नताशा ने एक वीडियो पोस्ट कर खुद को लॉस्ट बताया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि वो काफी मुश्किल परिस्थिति से गुजर रही हैं। माना जा रहा है कि नताशा हार्दिक से अलग होने के बाद काफी दुखी हैं जिसकी वजह से उन्होंने ये वीडियो पोस्ट किया है।
वीडियो में नताशा ने पढ़ी बाइबल
इस वीडियो में नताशा कहती हैं- मैं कुछ ऐसा पढ़ने के लिए काफी उत्साहित हूं जिसे पढ़ने की इस वक्त मुझे सबसे ज्यादा जरूरत है। इसलिए आज में अपने साथ पवित्र किताब बाइबल लेकर आई थी, क्योंकि मैं आपको इसे खुद पढ़कर सुनाना चाहती थी। इस वीडियो में नताशा कार के अंदर बैठी हुई थी और बाइबल से कुछ पढ़ती हुई नजर आ रही थी। नताशा ने इस दौरान कहा कि एक गॉड ही हैं जो हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे और तुम्हे कभी भी नहीं छोड़ेगें।
डरो मत और निराश मत हो। जब हम किसी मुश्किल दौर से गुजर रहे होते हें तो हम निराश, दुखी और खोए हुए होते हैं लेकिन हमें भूलना नहीं चाहिए की गॉड ने सबके लिए एक प्लान बनाया हुआ है। नताशा के इस वीडियो से साफ झलक रहा है कि हार्दिक (Hardik Pandya) के साथ उनका रिश्ता खत्म हो चुका है या फिर जल्द ही होने वाला है।
नताशा सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोल
आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद विश्वकप में हार्दिक (Hardik Pandya) ने जो कमला का कमबैक किया है वो किसी मोटिवेशन स्टोरी से कम नहीं है। हार्दिक की बेहतर फॉर्म और फाइनल में फेंके गए आखिरी ओवर के कारण हार्दिक फिर से क्रिकेट फैंस के हीरो बन गए हैं। लेकिन दूसरी और हार्दिक की बीवी नताशा ने अभी तक ना तो तलाक की खबरों के बारे में कुछ कहा है और ना ही अपने पति हार्दिक के लिए कोई पोस्ट किया है।
नताशा सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें और वीडियोज तो शेयर करती रहती हैं लेकिन अपनी निजी जिंदगी के बारे में वो किसी को कुछ नहीं बताना चाहती। कई बार नताशा को इसके लिए यूजरस काफी ट्रोल करते हुए भी नजर आते हैं हाल ही में जब नताशा ने एक पोस्ट शेयर की थी तो कुछ यूजरस ने कमेंट किया था कि उन्होंने अभी तक अपने पति हार्दिक पांड्या के लिए कोई पोस्ट क्यों शेयर नहीं किया।