हिसार: आम आदमी पार्टी की बाइक रैली को हर क्षेत्र में मिल रहा भरपूर समर्थन : वीरेन्द्र नरवाल

हिसार, 4 सितंबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी युवा इकाई के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र नरवाल ने कहा है कि पार्टी की ओर से हर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही बाइक रैली को जनता का अभूतपूर्व साथ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले के हर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं सहित आम जनता ने इसमें शामिल होकर पार्टी को मजबूती दी।

वीरेन्द्र नरवाल ने बुधवार को कहा कि अब तक जिले के चार विधानसभा हलकों में यह बाइक रैली निकाली जा चुकी है। इसका हर हलके में भरपूर स्वागत हुआ वहीं आम जनता ने भी पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को पंसद किया। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही आम आदमी पार्टी की रीढ़ की हड्डी है वहीं पार्टी के पास भी युवाओं के लिए रोजगार सहित अनेक योजनाएं हैं, जिसके चलते युवा वर्ग पार्टी की नीतियों से सबसे ज्यादा प्रभावित है। उन्होंने कहा कि युवाओं, किसानों, मजदूरों, महिलाओं सहित हर वर्ग ने पार्टी की ओर से बाइक रैली निकालकर चलाए जा रहे अभियान में साथ दिया। बाइक रैली में मुख्य रूप से युवा जिला सचिव प्रदीप श्योरान, नरेंद्र उकलाना, कमल सोलंकी, रोशन दौलतपुर, रमेश वर्मा, रोशन राव, हरपाल पूनिया, कुलदीप, कपिल, अंकित, सुरेश व सुनील सहित अनेक युवा शामिल रहे और उन्होंने इसे सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *