आगरा के ताजगंज में काशीराम कॉलोनी में रहने वाली एक नर्स को एक युवक ने गोली मार दी. युवक बबलू मौर्य ने ताजनगरी के एक सीएनजी पंप के पास इस वारदात को अंजाम दिया.
बताया जा रहा है कि नर्स पार्थ सारथी हॉस्पिटल से ड्यूटी खत्म करके साढ़े 9 बजे स्कूटी पर अपने घर जा रही थी. इस दौरान बबलू ने उसे रोककर कुछ कहा, लेकिन नर्स ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया. इससे बबलू ने गुस्से में तमंचा निकालकर मुस्कान के चेहरे पर गोली मारकर भाग गया.
गोली नर्स के चेहरे को टच करते हुए निकल गई. इससे वह गंभीर हो गई और चेहरे से बहुत खून निकल रहा था. इन सबके बावजूद भी वह घायल अवस्था में हिम्मत नहीं हारी और एक राहगीर की मदद से खुद ही अस्पताल जा पहुंची. नर्स उसी हॉस्पिटल में इलाज के लिए गई, जहां पर वो काम करती थी.
नर्स को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस की जांच-पड़ताल में सामने आया कि नर्स और बबलू का बहुत समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बबलू उस पर विवाह करने के लिए दबाव बना रहा था.