1 साल से लिवइन में रह रहे हैं सोनाक्षी और जहीर, 11 करोड़ के घर में बसाया है आशियाना

शादी से पहले ही सोनाक्षी ने छोड़ दिया था पापा का घर 1 साल से लिव इन में रह रहे हैं सोनाक्षी और ज़ाहिर इकबाल, 11 करोड़ के फ्लैट में सोनाक्षी जहीर ने बसाया है प्यार का आशियाना दोनों ने मिलकर सजाया है अपने ड्रीम हाउस का कोना-कोना, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी अब ऑलमोस्ट कन्फर्म्ड है दूल्हा दुल्हन से लेकर दोनों के परिवारों तक ने भले ही इस शादी पर चुप्पी ना थोड़ी हो.

सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति की कुल संपत्ति आई सामने

लेकिन इनके वायरल हुए वेडिंग कार्ड ने इनकी शादी के दिन तारीख समय से लेकर डेटिंग पिरियड वेडिंग वेन्यू और ड्रेस कोर्ट तक की जानकारी पब्लिक कर दी है जानकारी के मुताबिक सोनाक्षी और जहीर आने वाली 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेगी भले ही सोनाक्षी के ऑफिशियली मिसेस इकबाल बनने में अभी भी कुछ दिन बाकी है लेकिन बीते 7 साल से सोनाक्षी जहीर के इश्क के रंग में रंगी हुई हैं.

बड़ी खुशखबरी! दुल्हन सोनाक्षी सिंहा को सलमान ख़ान देंगे आलीशान तोहफ़ा

इतना ही नहीं वो जहीर के साथ शादी से पहले ही अपना प्यार का आशियाना भी बसा चुकी है जी हाँ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 1 साल से सोनाक्षी सिन्हा और ज़ाहिर इकबाल लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं यानी शादी से पहले ही सोनाक्षी अपने पापा शत्रुघ्न का घर छोड़कर जहीर के साथ हमने सपनों की दुनिया मज़ा आ चुकी है बता दें कि ये वही फ्लैट हैं जिसमें सोनाक्षी बीते साल ही शिफ्ट हुई थी.

Sonakshi and Zaheer have been living together for 1 year, have settled in a house worth Rs 11 crores

इससे पहले सोनाक्षी अपने पापा शत्रुघ्न के आलीशान बंगले रामायण में रहा करती थी रामायण का टॉप फ्लोर सोनाक्षी ने अपने सुविधा अनुसार ही बनवाया था हालांकि बीते साल ही सोनाक्षी ने पापा का घर छोड़ दिया था और अपने खुद के फ्लैट में रहने चली गयी थी अभी सोनाक्षी और जहीर को दूल्हा दुल्हन बने देखने में कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा.

धर्म बदलकर शादी करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो ज़हीर के साथ सोनाक्षी अपने फ्लैट में लिव इन में रहती है आपको बता दें कि 70 से 75 करोड़ की नेटवर्थ वाली सोनाक्षी ने बीते साल ही अपने लिए है वर्ली इलाके के एक बहुमंजिला इमारत में लग्जरी फ्लैट खरीदा था बिल्डिंग के 26वें फ्लोर पर स्थित इस फ्लैट के लिए एक्ट्रेस ने 11 करोड़ की भारी भरकम रकम भी चुकाई थी.

इस सी फेसिंग फ्लैट को एक्ट्रेस ने अपनी पसंद से सजाया और संवारा है घर का इंटीरियर करवाने के बाद सोनाक्षी ने अपने ड्रीम होम की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की थी सोनाक्षी का ये अपार्टमेंट 4000 स्क्वायर फुट में फैला है जिसमें चार बेडरूम के साथ साथ एक आर्ट स्टूडियो और योगा स्पेस भी बनवाया गया है घर का इंटिरियर सोनाक्षी ने पिंक और ब्लू शेड टीम के साथ करवाया हैं

पोती आराध्या नहीं अमिताभ बच्चन के नन्हे पोते का ये हाल आया सामने

महंगे फर्नीचर और खूबसूरत इंटीरियर के साथ सोनाक्षी के होम स्वीट होम को लैविश और रॉयल लुक दिया गया है सोनाक्षी का घर बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर है जहाँ से समुद्र के साथ साथ शहर का भी सुंदर नजारा दिखाई देता है फिलहाल आप इस खबर पर क्या कहेंगे हमे कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *