नई दिल्ली Tata Nexon Discount: टाटा मोटर्स ने अपनी फेमस एसयूवी नेक्सन पर सातवी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन पर डिस्काउंट अनाउंस कर दिया है। कंपनी ने इस कार पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर का लाभ 15 जून से 30 जून तक मिलेगा।
नेक्सन लॉन्चिग के बाद से अभी तक सबसे ज्यदा सेल होने वाली एसयूवी में से एक है। इसने अभी तक 7 लाख यूनिट की सेल्स का आकंड़ा पार कर लिया है। बहराल बीते कुछ महीनों में नेक्सन की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई है। बीते 2 महीनों में ये टॉप 10 की लिस्ट से बाहर रही है। एक्सपर्ट के मुताहिक महिंदा एक्सयूवी3एक्सओ के आने के बाद ग्राहक इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं।
टाटा नेक्शन का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वहीं टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का डिजाइन कर्व और हैरियर ईवी कॉन्सैप्ट से काफी मिलता है। इसमें ट्रेपेजॉाइडल हाउसिंग में रखे गए हेडलाइट्स के साथ में एक स्प्लिट हेटलैंप सेटअप मिलता है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट में सीक्वेशनल एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स दिया गया है।
इसके साथ में एक पतली ऊपरी ग्रिल पर टाटा मोटर्स का लोगों से जुड़े हैं। बंपर के निचले हिस्से में एक मोटी पट्टी भी लगी है। जिस पर नंबर प्लेट भी मिलेगी। इसमें 16 इंच के एलॉय व्हील के लिए एक नया डिजाइन और एक नई एक्सेंट लाइन है। अब एक कंट्रास्ट कलर में हाइलाइट नहीं है।
टाटा की इस कार में टेल लाइट्स मिलती है। जिसकी पूरी चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार मिलती है। रिवर्स लाइट को अभी तक बंपर पर ले जाया गया है। डायमेंशन के लिहाज से एसयूवी में ज्यादा चांस नहीं हैं। इसकी लंबाई और ऊचाई 2एमएम और 14एमएम बढ़ गई है। चौड़ाई 7एमएम कम हो दई है। इसमें 32 लीटर बूट स्पेश बढ़ा दिया गया है। इसके बाद से इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा।
इसमें 10.25 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और एक समान आकार का डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसका उपयोग नेविगेशन के लिए किया जा सकता है। दूसरे फीचर्स के तौर पर 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, वायरलेस चार्जर, वेंटीलेटेड सीट्स, एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ और एयर प्यूरीफायर शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ISOFIX के साथ-साथ इमरजेंसी, ESC और ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट शामिल है।
वहीं इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 120 एचबी की पावर और 170 एनएम का पीक टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। जो कि 115 एचपी की पावर और 260 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। दोनों ही इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी के साथ में मिलेंगे। पेट्रोल इंजन में 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोगियरबॉक्स के साथ में ऑप्शन मिलेगा।