1 हफ्ते के अंदर ही बंद हो रहा है बिग बॉस 18, सलमान खान के लिए मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

1 हफ्ते के अंदर ही बंद हो रहा है बिग बॉस 18, सलमान खान के लिए मेकर्स ने लिया बड़ा फैसला

Salman Khan: कलर्स टीवी के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 में सलमान खान ने धमाकेदार एंट्री की थी। बिग बॉस को शुरु हुए अभी कुछ ही समय हुआ है कि सलमान के करीबी एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सामने आ गई। उनकी मौत की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। इसका सीधा असर सलमान खान (Salman Khan) पर देखने को मिला। कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही इस मौत की जिम्मेदारी ली है।

वहीं, रिपोर्ट्स में अब ये भी दावा किया गया है कि बाबा सिद्दीकी के देहांत के बाद से सलमान की नींद उड़ी हुई है और ऐसे में उन्होंने अपने सभी अपॉइंटमेंट भी कैंसिल कर दिए हैं। वहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का भी जल्द ही पैकअप हो सकता है।

बिग बॉस 18 होस्ट नहीं करेंगे Salman Khan

Salman Khan

बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान (Salman Khan) की सिक्योरिटी टाइट कर दी है। वहीं इस बीच बिग बॉस 18 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कि बिग बॉस 18 के इस वीकेंड के वार में सलमान खान होस्टिंग नहीं करने वाले हैं। ये फैसला सलमान खान की सिक्योरिटी की वजह से लिया गया है। बता दें कि कुछ समय पहले ही सलमान खान की सिक्योरिटी को जेड से वाई कर दिया गया है। इस खबर ने बिग बॉस 18 के फैंस के बीच खलबली मचा दी है।

Salman Khan पहले भी रोक चुके हैं बिग बॉस की शूटिंग

Salman Khan

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान (Salman Khan) ने इस तरह से बिग बॉस से किनारा किया है। वह अपने काम की वजह से कई बार बिग बॉस की शूटिंग से ब्रेक ले चुके हैं। हालांकि इस बार मामला काम का नहीं बल्कि जान का है। इस बार भाईजान अपने दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई से बचने की कोशिश कर रहे हैं। सलमान का परिवार उनकी सिक्योरिटी को लेकर काफी चिंतित है। इसी वजह से उनके घर के बाहर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। सलमान खान के साथ अब कोई फैंस सेल्फी तक नहीं ले सकता।

Salman Khan के ना आने से फैंस हुए परेशान

सलमान खान (Salman Khan) को बेमतलब ट्रेवल करने के लिए भी मना किया गया है। इस हफ्ते वह बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में भी नजर नहीं आएंगे। जिसकी वजह है लॉरेंस बिश्नोई गैंग, जिसने सलमान को जान से मारने की धमकी दी है। इन्हीं सब कारणों के चलते सलमान अपने कमिटमेंट से समझौता करेंगे। बता दें कि 19 और 20 अक्टूबर को आने वाला वीकेंड का वार सलमान खान की जगह फराह खान होस्ट करती हुई नजर आ सकती हैं।

वह इससे पहले भी बिग बॉस होस्ट कर चुकी हैं। हालांकि इस खबर पर अभी बिग बॉस 18 की टीम की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि जब बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी, तो सलमान बिग बॉस के सेट पर थे और ये खबर मिलते ही सेट छोड़कर चले गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *