10 दिन पहले ही हुई थी शादी, सुहागरात से पहले ही कर बैठी कांड, मोबाइल में…

The marriage took place only 10 days ago, the scandal happened even before the wedding night,...

Extra Marital Affair, Love Affair : शादी के सिर्फ 10 दिन बाद दुल्हन के ब्वॉयफ्रेंड से चैट करने का मामला समाने आया है. दुल्हन इंस्टाग्राम पर चैट कर रही थी, तभी उसके पति ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद जो हुआ उसे सुनकर किसी की भी आत्मा हिल जाएगी.

दरअसल, यूपी (UP) के मुरादाबाद की एक नवविहिता पर उसके पति को शुरुआत से ही शक था. लेकिन वह उसे रंगे हाथों पकड़ना चाहता था. एक दिन दुल्हन अपने ब्वॉयफ्रेंड से इंस्टाग्राम पर चैट कर रही थी, तभी पति वहां पहुंच गया और उसका मोबाइस छीन लिया. उसके इतना करते ही बात बिगड़ गई. दुल्हन ने इसकी शिकायत अपने भाई और मायकेवालों से कर दी. जिसके बाद उन्होंने लड़की की ससुराल पहुंचकर सास-ससुर और दूल्हे की पिटाई कर दी.

मायकेवाले यहीं नहीं रुके, उन्हेंने लड़की के ननदोई पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं, पीड़ित पति ने भी अपने ससुराल वालों पर घर में घुसकर मारपीट करने, पत्नी के ब्वॉयफ्रेंड से चैट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया है.

पकड़ी गई तो लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

बताया जा रहा है, कि घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार, यहां के एक युवक की शादी अमरोहा देहात थाना एरिये के एक गांव की युवती से हुई थी. युवक ने आरोप लगाया, कि युवती का विवाह से पहले से ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन युवती शादी के बाद भी उससे इंस्टाग्राम पर चैट करती थी. एक दिन उसके पति ने उसे ब्वॉयफ्रेंड से चैट करते पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद नवविवाहिता ने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. वहीं, पीड़ित पति ने कहा, कि उसने अपनी पत्नी को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने युवक से चैट करनी बंद नहीं की, और पकड़े जाने के बाद उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना और छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *