10 साल के SIP रिटर्न पर फुस्स निकले ये म्यूचुअल फंड, देखें 5000 प्रति माह एसआईपी से कितना मिला रिटर्न.,.,

10 साल के SIP रिटर्न पर फुस्स निकले ये म्यूचुअल फंड, देखें 5000 प्रति माह एसआईपी से कितना मिला रिटर्न.,.,

इक्विटी म्यूचुअल फंड मतलब मोटा रिटर्न, लम्बी अवधि तक SIP निवेश (समय 5 से 10 साल) में एक तरह की गारंटी मिल जाती है की कम्पाउंडिंग के साथ रिटर्न काफी बढ़िया होने वाला है, एक्सपर्ट की मानें तो निवेश जितना लम्बा चलेगा, रिटर्न उतना बेहतर होगा, अगर इक्विटी म्यूचुअल फंड के रिटर्न चार्ट पर नजर डालें तो कई फंड्स इस बात को गलत शाबित करते हैं.

कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड योजनाएं बाजार में मौजूद है जो 10 साल जैसे लम्बे समय में SIP से मुश्किल से 2 डिजिट का रिटर्न दे पाए हैं, यानी इन इक्विटी म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न डेट फंड के सामान ही रहा है. चलिए जैसे 5 म्यूचुअल फंड योजनाओं पर नजर डालते हैं तो 10 साल के SIP रिटर्न चार्ट पर पीछे रह गए.

LIC MF Children’s Fund

LIC MF Children’s Fund ने पिछले 10 साल में SIP निवेश पर 12 प्रतिशत का एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है, यानी 5000 रुपये प्रति माह की एसआईपी से 10 साल में निवेशकों का पैसा 11,22,218 रुपये हो पाया, यहाँ 6 लाख रुपया कुल निवेश रहा.

वहीं एकमुश्त निवेश पर रिटर्न की बात करें तो इस योजना ने बीते 10 साल में 10 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है, यानी 10 साल में निवेशको का 1 लाख रुपये 2.60 लाख रुपये हो पाया.

इस योजना को साल 2001 में शुरु किया गया था, तब से लेकर अब तक रिटर्न 5.56 फीसदी सालाना रहा है.

ABSL MNC Fund

ABSL MNC Fund ने बीते 10 साल में SIP पर 12.7 फीसदी का एनुवलाइज्ड रिटर्न दिया, 5000 रुपये प्रति माह की एसआईपी से 6 लाख रुपये के कुल निवेश पर 11,62,532 रुपये का कार्पस तैयार हुआ.

अगर एकमुश्त निवेश पर रिटर्न की बात करें तो इस योजना ने 10 साल में 13.40 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया, इस दौरान 3 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 3.50 लाख रुपये हो गया

इस स्कीम को साल 1994 में लांच किया गया था, तब से लेकर अब तक 17.75 फीसदी सालाना रिटर्न रहा है.

UTI Banking and Financial Services Fund

यूटीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने 10 साल के दौरान एसआईपी निवेशकों को सालाना 12.73 फीसदी का एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है, इस निवेश अवधि में 5000 रुपये की एसआईपी से 11,64,664 रुपये तैयार हुआ.

अगर एकमुश्त निवेश पर रिटर्न की बात करें तो इस योजना ने सालाना 11.69 फीसदी का रिटर्न दिया, यानी 10 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू 3 लाख रुपये हो गयी.

साल 2004 में स्थापित यूटीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने अब तक सालाना 15 फीसदी का रिटर्न दिया है.

PGIM India Large Cap Fund

पीजीआइएम इण्डिया लार्ज कैप फंड ने बीते 10 साल में एसआईपी निवेशकों को 13.11% एनुवलाइज्ड रिटर्न दिया है इस योजना से 5000 रुपये की एसआईपी से 10 साल में 11,88,256 रुपया तैयार हुआ.

एकमुश्त निवेश पर PGIM India Large Cap Fund ने 10 साल में 11.75 फीसदी का रिटर्न दिया, इस दौरान 1 लाख रुपया बढ़कर लगभग 3 लाख हो गया

इस योजना ने साल 2003 में अपने स्थापना के बाद से 17.62 फीसदी सालाना रिटर्न दिया.

Nippon India ETF Nifty Bank BeES

10 साल के दौरान SIP निवेश पर इस योजना ने सालाना 13.24 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया, 5000 रुपये मासिक एसआईपी से इस दौरान 11,96,860 रुपये का फंड इकठ्ठा हुआ

एकमुश्त निवेश की बात करें तो इसी अवधि में 12.89 फीसदी का रिटर्न मिला और, 1 लाख रुपया बढ़कर 3.36 लाख रुपया हो गया.

2004 में स्थापित इस योजना ने अब तक 16.62 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया

अस्वीकरण : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, जरुरी नहीं है की फंड अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *