Technology

10 हजार रुपए के बजट रेंज में गरीबों के लिए वरदान बनकर आ रहा है Lava का ये 5G स्मार्टफोन, फीचर्स मिलेंगे बेहद दमदार

Lava कंपनी समय-समय पर भारतीय मार्केट में गरीब लोगों के बजट रेंज में स्मार्टफोन लाकर उन्हें खुशियों की सौगात देती रहती है। ऐसा ही कुछ एक बार फिर होने वाला है। दरअसल, कंपनी 10 हजार रुपए के बजट रेंज में अपना नया स्मार्टफोन जल्द ही पेश करने वाली है।

इसका नाम है Lava Yuva 5G, जो लॉन्च के बाद कम बजट में गरीबों के लिए वरदान बन जाएगा। ये स्मार्टफोन कीमत में कम लेकर फीचर्स से भरपूर होगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Lava Yuva 5G के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिस्प्ले – हाल ही में कंपनी ने Lava Yuva 5G का टीजर जारी किया है, लेकिन इसमें इस स्मार्टफोन की स्क्रीन को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

प्रोसेसर – लिस्टिंग के अनुसार Lava Yuva 5G में 5जी-बेस्ड MediaTek Dimensity प्रोसेसर मिलने की बात सामने आई है। फिलहाल इसके चिपसेट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन लिस्टिंग में सामने आई जानकारी के मुताबित लग रहा है कि ये Dimensity 6300 या Dimensity 6080 हो सकता है। साथ ही ये लगभग तय है कि इस स्मार्टफोन को एंड्रॉइड 14 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

कैमरा – टीजर में मिली जानकारी से ये कंफर्म हो गया है कि Lava Yuva 5G में बैक पैनल पर बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलने वाला है, जिसमें LED फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी कैमरे वाला लेंस हो सकता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16MP का लेंस मिलने की उम्मीद है।

बैटरी – Lava Yuva 5G में कितनी बड़ी बैटरी और कितनी क्षमता वाला फास्ट चार्जर दिया जाएगा, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply