10-10 बच्चे पैदा हो रहे, जनसंख्या के लिए मुस्लिम जिम्मेदार, मौलवी-मदरसों पर भड़के IAS नियाज खान

10-10 बच्चे पैदा हो रहे, जनसंख्या के लिए मुस्लिम जिम्मेदार, मौलवी-मदरसों पर भड़के IAS नियाज खान

‘दुनिया में जनसंख्या के लिए मुस्लिम जिम्मेदार’
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि दुनिया में जिस तरह मुस्लिम आबादी बढ़ी है उसने बड़ी समस्या पैदा कर दी है. अफ्रीका में तो दस-दस बच्चे हो रहे हैं. हमारे देश में भी निचले तबके में यही हाल है. नियाज खान ने मौलवी-मदरसों की शिक्षा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इनकी वजह से मुस्लिमों में तार्किक सोच नही आ पा रही है. सिर्फ सही शिक्षा ही इसे नियंत्रण कर सकती है.

मुस्लिमों शाकाहारी हो जाओ और गाय पालो
यह कोई पहली बार नहीं है जब आईएएस नियाज खान ने इस तरह का कोई ट्वीट या बयान दिया है. इससे पहले भी उन्होंने एमपी में चल रहे धर्मांतरण विवाद पर मुसलमानों को नसीहत दी थी. उन्होंने मुसलमानों से गाय पालने की अपील की थी और शाकाहारी हो जाने को कहा था. उन्होंने यह भी कहा था कि आप किसी का भी धर्म नहीं बदलवाएं.

‘ब्राह्मण द ग्रेट’ नाम की लिखी है नियाज खान ने किताब
पिछले दिनों उन्होंने ब्राह्मणों के इतिहास पर एक किताब लिखकर जमकर चर्चा बटोरी हैं. नियाज खान के अब तक आठ उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. हाल ही में आई उनकी किताब ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं. इसमें उन्होंने लिखा है कि ब्राम्हण के पास सुपर ब्रेन होता है.उन्होंने कहा कि ब्राम्हणों को हर फील्ड में बौद्धिक नेतृत्व दे दिया जाए, सलाहकार बनाया जाए तो देश के भीतर चीजें बेहतर हो सकती हैं. क्रांतिकारी बदलाव आ सकता है. नियाज खान ने ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ फिल्‍म की रिलीज के वक्‍त विवादित ट्वीट किया था. इसके बाद शासन ने उन्‍हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. अब उन्होंने अपने ट्विटर बायो से आईएएस भी हटा लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *