108MP रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ अब लड़कियों का फेवरेट बनने आया Honor का ये स्मार्टफोन, देखें स्पेसिफिकेशंस

Honor कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Honor 200 Lite 5G उतार दिया है, जो फोटो लवर्स को काफी पसंद आने वाला है। इस स्मार्टफोन में 108MP रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा का साथ मिल जाता है, जिसकी मदद से आप दनादन हाई क्वालिटी फोटोज ले पाएंगे।

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी और सुपर फास्ट चार्जर भी मिल जाता है, जो इसे और भी खास बनाता है। ग्लोबल मार्केट के बाद अब उम्मीद है कि कुछ महीनों में ये स्मार्टफोन भारत में भी एंट्री लेगा। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

Honor 200 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)

प्रोसेसर – Honor 200 Lite 5G में बेहतरीन और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है, जो मैजिकओएस 8.0 पर काम करता है।

कैमरा – फोटोग्राफी के लिए आपको Honor 200 Lite 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है, जिसमें 108 मेगापिक्सल मेन सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी शामिल हैं। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है।

डिस्प्ले – Honor 200 Lite 5G में यूजर्स को 2412 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन दी गई है, जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इसके साथ ही इस स्क्रीन पर आपको फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन का सपोर्ट भी मिल जाता है, जो आपके आंखों को बचाने के लिए दिया जाता है।

स्टोरेज – स्टोरेज की बात की जाए अगर तो Honor 200 Lite 5G फिलहाल फ्रांसीसी मार्केट में 8GB RAM के साथ पेश किया गया है, जिसके साथ 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल जाता है। वहीं इस स्मार्टफोन में आपको 256GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाती है।

बैटरी – बता दें कि Honor 200 Lite 5G में 4,500mAh की बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो इस स्मार्टफोन को काफी लंबा पावर बैकअपर प्रदान करता है। वहीं इसके साथ ही इसमें आपको 35वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *