13 दिन तक जुबान पर लगाम लगा कर रखें ये 4 राशि वाले लोग, अशुभ ‘बुध’ रोज कराएंगे झगड़े….

13 दिन तक जुबान पर लगाम लगा कर रखें ये 4 राशि वाले लोग, अशुभ ‘बुध’ रोज कराएंगे झगड़े….

Mercury Transit Effect : ज्‍योतिष के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह करीब 21 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं. हाल ही में 4 सितंबर 2024 को बुध ने गोचर करके सूर्य की राशि सिंह में प्रवेश किया है और 23 सितंबर तक इसी राशि में संचरण करेंगे. इस दौरान 4 राशि वालों को अपनी वाणी पर काबू रखना होगा, वरना नुकसान में रहेंगे.

धन हानि के भी योग

इन जातकों को धन हानि होने के भी योग हैं. साथ ही इन लोगों की सेहत भी बिगड़ सकती है. लिहाजा इन 4 राशि वालों को इस दौरान संभलकर रहने की जरूरत है.

कर्क राशि

बुध गोचर कर्क राशि के जातकों को कई समस्‍याएं दे सकता है. बेहिसाब खर्च होगा. आपका बजट बिगड़ सकता है. निवेश से बचें. सेहत भी बिगड़ सकती है. वाणी पर संयम रखें और बेवजह ना बोलें.

वृश्चिक राशि

बुध का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशि के जातकों के करियर को नुकसान पहुंचा सकता है. लिहाजा वर्कप्‍लेस पर किसी से ना उलझें. यह समय धैर्य से निकालें. लेन-देन में सतर्क रहें.

मकर राशि

बुध का गोचर मकर राशि वालों पर नकारात्‍मक असर डालेगा. इन जातकों को चोट लगने या दुर्घटना होने की आशंका है. मनमुताबिक सफलता ना मिलने से निराशा होगी. चिड़चिड़ापन रह सकता है. तबियत बिगड़ने पर डॉक्‍टर को दिखाएं.

इसे भी जरूर देखें –

मीन राशि

बुध का गोचर मीन राशि के जातकों को पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में तंग करेगा. कोई आपके खिलाफ साजिश कर सकता है. बॉस को भड़का सकता है. बेहतर है कि किसी से उलझने की बजाय शांति से बात करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *