15 अगस्त को केजरीवाल की जगह अतिशी नहीं फहराएंगी तिरंगा, अब जेल में बंद रहा ये खास शख्स करेगा ये नेक काम

15 अगस्त को केजरीवाल की जगह अतिशी नहीं फहराएंगी तिरंगा, अब जेल में बंद रहा ये खास शख्स करेगा ये नेक काम
CM Kejriwal: देश भर में इन दिनों 15 अगस्त की तैयारियां की जा रही हैं, तो उधर राजधानी दिल्ली में अभी इसी पर चर्चा चल रही है कि आखिर सीएम केजरीवाल की गैरमौजूदगी में तिरंगा कौन फहरााएगा। पहले खबरें आ रही थी कि सीएम की जगह ये काम आतिशी करेंगी लेकिन इस प्रस्ताव पर रोक लगा दी गई है। जिसकी वजह से अब साफ हो गया है कि आतिशी ध्वाजारोहण नहीं कर पाएंगी।

वहीं, अब आतिशी की जगह आप के एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता का नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस बार सीएम केजरवाल (CM Kejriwal) की जगह यही तिरंगा फहराएंगे। आखिर कौन है जो सीएम की जगह तिरंगा फहराएगा और आखिर आतिशी के प्रस्ताव पर रोक किसने लगाई आईए जानते हैं।

सीएम ने मांगी थी आतिशी से तिरंगा फहरवाने की अनुमतिCm Kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों कथित शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। सीएम केजरीवाल ने जेल में रहते हुए मांग की कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्री आतिशी से झंडा फहराने की अनुमती मिले । केजरीवाल ने इसके लिए उपराज्यपाल को एक पत्र भी लिखा था, लेकिन एलजी ने दावा किया कि उन्हें सीएम का कोई भी पत्र प्राप्त नहीं हुआ।

इसके बाद, मंत्री गोपाल राय ने मुख्यमंत्री की इस इच्छा को उजागर करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखा। गोपाल राय ने पत्र में बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) चाहते हैं कि 15 अगस्त को उनकी अनुपस्थिति में मंत्री आतिशी झंडा फहराएं। हालांकि, विभाग ने जवाब में कहा कि कानून के अनुसार ऐसी अनुमति हरगिज नहीं दी जा सकती है।

विभाग ने बताया जेल नियमों के खिलाफCm Kejriwal

विभाग ने अपने जवाब में लिखा कि जेल से इस प्रकार का पत्र लिखना जेल के नियमों का उल्लंघन है। जेल नियमों के अनुसार, केवल निजी मामलों में ही बंदी अपने करीबियों को पत्र लिख सकते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग ने गोपाल राय को सूचित किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) जेल में हैं और स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते। यह मामला उच्च स्तर पर संज्ञान में लिया गया है और निर्णय की प्रतीक्षा की जा रही है। दिल्ली जेल नियमों के तहत इस प्रकार का निर्देश उचित नहीं माना जा रहा है।
सीएम की जगह ये फहराएंगे तिरंगाCm Kejriwal

आतिशी को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने की अनुमति न मिलने के बाद अब चर्चा है कि हाल ही में जेल से बाहर आए दिल्ली के पूर्व डीप्टी सीएम इस बार सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) की जगह झंडा फहरा सकते हैं। हालांकि आतिशी को झंडा फहराने की अनुमति ना मिलने पर सिसोदिया काफी नाराज नजर आए और उन्होंने उपराज्यपाल पर तीखा हमला किया है। सिसोदिया ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर भी राजनीति की जा रही है।

उन्होंने कहा कि “मैं अक्सर अखबारों में पढ़ता हूं कि जब ठग सुकेश तिहाड़ जेल से पत्र लिखता है, तो जेल अधिकारी उसे एलजी को सौंप देते हैं और एलजी उस पर कार्रवाई भी करते हैं। लेकिन जब दिल्ली के मुख्यमंत्री पत्र लिखते हैं, तो तिहाड़ के अधिकारियों को वह पत्र एलजी तक पहुंचाने से रोका जाता है”। इसे भी जरूर पढ़ें –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *