16 साल की उम्र में मां बनी थी, अब 14 साल की बेटी हो गई प्रेग्नेंट! 33 की उम्र में नानी बन उड़े होश…

16 साल की उम्र में मां बनी थी, अब 14 साल की बेटी हो गई प्रेग्नेंट! 33 की उम्र में नानी बन उड़े होश…

किसी भी महिला के लिए मां बनने का अनुभव बेहद अनोखा होता है. पर जब महिला अविवाहित हो, तो फिर प्रेग्नेंसी समस्या का रूप ले लेती है. कहीं अगर प्रेग्नेंट होने वाली औरत युवा हुई, तब तो प्रेग्नेंसी और भी ज्यादा चिंताजनक हो सकती है क्योंकि कम उम्र में लड़कियों का शरीर प्रेग्नेंसी जैसी अवस्था के लिए पूरी तरह तैयार नहीं हो पाता है. ब्रिटेन की एक महिला (33 year old woman grandmother) ने बताया कि जब उसे अपनी बेटी की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वो काफी हैरान थी क्योंकि उसकी बेटी काफी कम उम्र में मां बनने वाली है.

द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के बकिंघमशायर में मिलटन कीन्स (Milton Keynes, Buckinghamshire) की रहने वाली केरी कोल्स (Kerrie Coles) 33 साल की हैं और जल्द ही नानी बनने वाली हैं. उनकी 14 साल की बेटी प्रेग्नेंट (14 year old girl pregnant) है और अगले साल वो अपने बच्चे को जन्म देगी. जब केरी को बेटी की प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला, तो वो काफी हैरान हुईं. पर सच तो ये है कि उनकी बेटी ने इतिहास को दोहराया है, इस वजह से केरी ज्यादा चिंतित थीं.

अगले साल देंगी बच्चे को जन्म
केरी जब 16 साल की थीं, तब उन्होंने अपनी बड़ी बेटी मिली को फरवरी 2007 में जन्म दिया था. तब उन्होंने मिलटन कीन्स के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में बेटी को पैदा किया था और उसका वजन तब 3 किलो के करीब था. केरी ने अपनी दूसरी बेटी हॉली को जनवरी 2009 में जन्म दिया था. हॉली अब 14 साल की हैं और वो प्रेग्नेंट हैं. फिलहाल हॉली पढ़ाई कर रही हैं और प्रेग्नेंसी का उनका 25वां हफ्ता चल रहा है. फरवरी 2024 में वो अपने बच्चे को जन्म देंगी.

मां ने नहीं छोड़ा बेटी का साथ
केरी ने बताया कि जब उन्हें हॉली के बारे में पता चला, तो उनके होश उड़ गए थे. वो बेटी के लिए डर रही थीं. पर उन्होंने बेटी का साथ नहीं छोड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक हॉली इस बात से खुश हैं कि उनकी मां और होने वाले बच्चे का पिता और उसका परिवार, सब हॉली के साथ हैं और इमोशनल के साथ-साथ फाइनैंशियल सपोर्ट भी दे रहे हैं. हॉली ने बताया कि वो एक लड़के को जन्म देने जा रही हैं और जल्द जल्द वो बच्चे को अपने हाथों में लेना चाहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *