Prediction: PM Modi will lose his position after 17 September! You will be shocked to know

नई दिल्ली: PM Modi will Resign after September 17 2024? NDA ने तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाया है। हालांकि इस बार भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया था, जिसके बाद NDA ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाई है। लेकिन पिछले दो बार के मुकाबले इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेवर थोड़े फीके नजर आ रहे हैं। पहले विपक्ष ने उन्हें संविधान बदलने के मुद्दे पर घेरा, फिर आरक्षण और अब अधिकारियों की लैटरल एंट्री पर मोद सरकार बैकफुट पर है। इस बीच भाजपा के ​वरिष्ठ नेता ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है।

PM Modi will Resign after September 17 2024? दरअसल बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट करके सियासी गलियारे में भूचाल ला दिया है। उन्होंने कहा है कि ‘यदि मोदी आरएसएस प्रचारक के संस्कार के प्रति प्रतिबद्ध होकर 17 सितंबर को अपने 75वें जन्मदिन के बाद मार्गदर्शन मंडल में जाने के लिए रिटायरमेंट का ऐलान नहीं करते हैं तो वे अन्य तरीकों से अपनी पीएम कुर्सी खो देंगे।’ हालांकि सुब्रमण्यम स्वामी ने ये नहीं बताया कि वो दूसरे तरीके क्या होंगे, जिस वजह से पीएम मोदी को अपनी कुर्सी खोनी पड़ सकती है।

दरअसल भाजपा ने युवाओं को मौका देने के लिए एक नियम बनाया है जिसके तहत 75 साल की उम्र पार करने वाले नेताओं को राजनीति से संन्यास लेकर ‘मार्गदर्शक मंडल’ में बैठना पड़ता है। 75 पार हो चुके नेताओं में लाल कृष्ण आडवाणी, सुमित्रा महाजन और मुरली मनोहर जैसे कई दिग्गजों का नाम शामिल है। सुमित्रा महाजन को तो टिकट भी नहीं दिया गया था।

ऐसे में पीएम मेदी 17 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं, अगर भाजपा अपने नियमों के अनुसार चले तो पीएम मोदी को 17 सितंबर को 75 साल की उम्र पार कर जाएंगे तो उन्हें भी पीएम पद छोड़ना पड़ सकता है। इसे भी जरूर पढ़ें –