आज के दौर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक्स की तरफ रुख करने पर मजबूर कर दिया है। सभी कंपनियां भी खासतौर पर इलेक्ट्रिक बाइक्स के प्रोडक्शन पर ध्यान केंद्रित करने लगी हैं।
ऐसे में Tunwal कंपनी भी भारतीय मार्केट में जल्द ही अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है, जिसका नाम है Tunwal TZ 3.3 Electric Bike। रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक को कंपनी इसी साल मार्केट में लॉन्च कर सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –
मिलेंगे ढेरों शानदार फीचर्स
आपको बता दें कि Tunwal TZ 3.3 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको काफी शानदार और एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको मॉडर्न तकनीक से लैस कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जो ग्राहकों को सुविधा प्रदान करेंगे और साथ ही इसे बाकी बाइक्स की तुलना में ज्यादा खास बनाएंगे।
रेंज भी मिलेगी बेहद कमाल
Tunwal TZ 3.3 इलेक्ट्रिक बाइक में 5.6Kw का BLDC तकनीक वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो मजबूत बैटरी पैक से साथ मिलकर इस बाइक को सिंगल चार्ज में 180km तक की रेंज प्रदान करेगा। वहीं इसकी टॉप स्पीड 90km/hr की हो सकती है। बता दें कि इसके साथ आपको फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को महज 4 घंटे में ही फुल चार्ज कर पाएंगे।
कितनी हो सकती है कीमत?
कीमत की बात करें अगर तो फिलहाल कंपनी ने Tunwal TZ 3.3 इलेक्ट्रिक बाइक की एक्चूअल कीमत की जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि कहा जा रहा है कि इसे भारतीय मार्केट में लगभग 1.4 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।