180km रेंज और क्रूजर लुक के साथ Revolt की हेकड़ी निकालने आई ये इलेक्ट्रिक बाइक, देखें कीमत और फीचर्स

भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक्स के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कई स्टार्टप कंपनियां भी अपनी दमदार बाइक्स को लगातार मार्केट में पेश करने में लगी हैं। ऐसी ही एक बाइक है ABZO VS01, जो कम कीमत में आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है।

इस बाइक में आपको कमाल की ड्राइविंग रेंज के साथ कई बेहतरीन फीचर्स और साथ ही स्टाइलिश क्रूजर लुक भी मिल जाता है। इसके साथ इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत भी काफी कम है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में –

मिलते है कमाल के फीचर्स

फीचर्स की बात करें अगर तो ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक में आपको ढेरों कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं। इसमें आपको एलईडी हेडलाइट्स, टेललैंप्स, ट्यूबलेस टायर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फास्ट चार्जिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर के साथ और भी कई दमदार और आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं।

बता दें कि इस बाइक में रिजनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक और दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा शामिल है। साथ ही राइडर की सेफ्टी के लिए इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) भी दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के लिए सामने टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर लगाए गए हैं।

मिलती है कमाल की रेंज

ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी द्वारा 72V 70Ah क्षमता की लिथियम-आयन बैटरी पैक और 6.3 kW के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.44 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये बाइक सिंगल चार्ज में लगभग 180 किलोमीटर तक की रेंज कवर करती है और इसे फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो ABZO VS01 इलेक्ट्रिक बाइक को आप भारतीय मार्केट में महज 1.45 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इस कीमत पर ये बाइक आपके लिए शानदार विकल्प बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *