Automobile

2 लाख रुपए से भी कम कीमत में अभी खरीदें ये स्पोर्टी इलेक्ट्रिक बाइक, लंबी रेंज के साथ फीचर्स मिलेंगे बेहद शानदार

Okaya ने भारतीय मार्केट में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक Okaya Ferrato Disruptor को लॉन्च कर दिया है, जो ना सिर्फ शानदार लुक के साथ आती है, बल्कि इसमें ढेरों फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसे काफी खास बनाते हैं।

इसके साथ ही इस धांसू बाइक में आपको बेहद ही लंबी ड्राइविंग रेंज भी मिल जाती है, वो भी 2 लाख रुपए से कम कीमत में। ऐसे में ये इलेक्ट्रिक बाइक आपके लिए काफी शानदार विकल्प बन सकती है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल्स –

फीचर्स दिए गए हैं बेहद शानदार

बता दें कि Okaya Ferrato Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक कई धांसू और बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें आपको दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें सस्पेंशन के लिए फ्रंट में ट्रेडिशनल टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनो-शॉक यूनिट दी गई है। इसके अलावा इस बाइक में टायर हगर, स्प्लिट-सीट सेटअप और दोनों सिरों पर अट्रैक्टिव LED लाइट्स जैसी सुविधांए भी मिल जाती हैं।

मिलता है कमाल का परफॉर्मेंस

Okaya Ferrato Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक में 3.97 Kwh की पावरफुल बैटरी और 3.3 kW की क्षमता वाले इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। इसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में लगभग 129 किलोमीटर तक की रेंज कवर कर पाती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 95 km/Hr की है। बता दें कि इसके फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है।

कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें अगर तो Okaya Ferrato Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक को आप भारतीय मार्केट में महज 1.60 लाख रुपए (एक्सशोरुम) की कीमत पर खरीद सकते हैं।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply