AutomobileIndia

200cc की टर्बो से भी धाकड़ है TVS बाइक  1

200cc की टर्बो से भी धाकड़ है TVS बाइक  1

मार्केट में अगर देखा जाए तो हाई इंजन वाली बाइक में बजाज की पल्सर और टीवीएस की अपाचे का नाम पहले आता है। कंपनी भी यह दोनों बाइक की बिक्री ज्यादा ही करती है। वैसे तो दोनों ही बाइक कमाल की है दोनों बाइक युवाओं की पहली पसंद मानी जाती है। लेकिन आज हम टीवीएस की TVS Apache RTR 200 4V बाइक के बारे में बात करने वाले है। इस बाइक में 200cc का धाकड़ टर्बो इंजन आता है जो काफी तगड़े लेवल का होता है। इस बाइक के बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी इस खबर में देने वाले है।

TVS Apache RTR 200 4V फीचर्स

अगर बात की जाए TVS Apache RTR 200 4V में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो इसमें आपको एडवांस लेवल के काफी सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है। जैसे की तेज स्पीड में बाइक को कंट्रोल करने के लिए इसमें आपको एंटी लॉक सिस्टम मिल जाता है। जो आपकी सेफ्टी का ध्यान का रखता है यह एक स्पोर्ट्स बाइक होने की वजह से जल्दी स्पीड पकड़ लेती है इसलिए कंपनी ने इस बाइक की तेजी को तुरंत ही कंट्रोल करने के लिए यह सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिल जाता है। इस तरीके से काफी सारे हाई लेवल के फीचर्स TVS Apache RTR 200 4V बाइक में देखने को मिलते है।

TVS Apache RTR 200 4V इंजन

TVS Apache RTR 200 4V बाइक में आपको 197.75cc का हाई लेवल का इंजन मिल जाता है यानी की मान कर चलिए की इसमें आपको 200cc का इंजन मिल जाता है। इस बाइक में आपको माइलेज भी काफी शानदार मिलती है कंपनी का दावा है की TVS Apache RTR 200 4V बाइक 41 kmpl तक की माइलेज प्रदान करती है कोई भी हाई लेवल के इंजन वाली बाइक और स्पोर्ट्स बाइक इतना ज्यादा माइलेज नही दे सकती है लेकिन TVS Apache RTR 200 4V की यही ख़ास बात है की इसमें आपको काफी अच्छा माइलेज मिल जाता है।

TVS Apache RTR 200 4V कीमत

अगर बात की जाए TVS Apache RTR 200 4V कीमत के बारे में तो इस बाइक की बेस मॉडल की एक्स शो-रूम प्राइस 1 लाख 41 हजार और टॉप मॉडल की एक्स शो-रूम प्राइस 1 लाख 73 हजार रूपये के करीब है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply