AutomobileIndia

 2024 यामाहा RX 100 की शानदार वापसी से खुश हुए लोग, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से मचाएगी तहलका 1

 2024 यामाहा RX 100 की शानदार वापसी से खुश हुए लोग, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से मचाएगी तहलका 1

नई दिल्ली। भारत की लोकप्रिय बाइक्स मे से एक मानी जानी वाली कंपनी YAMAHA RX100 बाइक एक बार फिर से बाजार में नए अवतार के साथ आकर तहलका मचाने वाली है। इस बार कपंनी ने इसमें पहले से कही ज्यादा शानदार फीचर्स दिए है। यह बाइक 1990 के दशक में भी अपने दमदार परफार्मेंस से लोगों की पहली पसंद बनी थी। अपने यूजर्स की लागातर बढ़ती मांग को देखते हुए ही कपंनी ने इसे फिर से बाजार में उतारने का फैसला लिया है। हालांकि, कंपनी ने इस बाइक की लॉन्चिंग को लेकर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आइए जानते है इस नई YAMAHA Rx 100 की खासियत के बारे में..

YAMAHA Rx 100 का इंजन

YAMAHA Rx 100 के इंजन के बारे में बात करें तो इसे कपंनी ने BS6 इंजन के साथ पेश किया है। इसमें बाइक में कपंनी ने 125 सीसी का शक्तिशाली टू-स्ट्रोक इंजन है। यामाहा RX 100 का ईधन टैंक 10.5 लीटर का है, जिसका माइलेज 35 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का देखन को मिलेगा।

YAMAHA Rx100 के फीचर्स

YAMAHA Rx100 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस बाइक के सामने की ओर आपको आकर्षक गोल शेंप लाइट्स देखने को मिलेगी। साथ ही इसमें राइडर की सुविधा के लिए डिस्क ब्रेक, डिजिटल LCD स्पीडमीटर और मोबाइल डिजिटल स्पीडमीटर जैसी सुविधाएं भी देखने को मिल सकती है। Rx 100 में मजबूत ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन भी दिया जा रहा है, जिससे राइडर उबड़-खाबड़ इलाके पर आसानी के साथ हैंडलिंग करेगा।

YAMAHA Rx 100 की कीमत

यामाहा RX 100 की कीमत के बारे में बात करें तो इसमें 1,40,000 रुपए से 1,50,000 रुपए की संभावित क़ीमत के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

himachalikhabar
the authorhimachalikhabar

Leave a Reply