Mirzapur Season 3 Release Date Announced: पंचायत का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है दर्शकों को पंचायत का तीसरा सीजन बहुत पसंद आ रहा है अब दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है कि मिर्जापुर का तीसरा सीजन भी जल्द ही आए।
हर रोज़ निर्माता मिर्ज़ापुर सीज़न 3 के संबंध में कोई न कोई अपडेट साझा कर रहे हैं पहले भी ऐसे समाचार आ रहे थे मिर्ज़ापुर सीज़न 3 पंचायत सीज़न 3 से पहले ही रिलीज़ होगा।
परन्तु विपरीत घटना घट गई, पंचायत सीज़न 3 की पहले ही रिलीज़ हो गई ऐसे में आज प्राइम वीडियो ने मिर्ज़ापुर सीज़न 3 की रिलीज़ तिथि के संबंध में कलीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो साझा किया है जिसमें कलीन भैया मिर्ज़ापुर सीज़न 3 की रिलीज़ तिथि के बारे में बता रहे हैं।
मिर्ज़ापुर सीज़न 3 कब रिलीज़ होगा
मिर्ज़ापुर सीज़न 3 प्राइम वीडियो पर सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज़ में से एक है इसके बारे में दर्शकों के बीच में तीव्र उत्साह है आज, प्राइम वीडियो ने मिर्ज़ापुर की रिलीज़ तिथि के संबंध में एक और वीडियो साझा किया है।
Kaleen Bhaiya kar diye hain prabandh, dhyaan se suniyega👀
— prime video IN (@PrimeVideoIN)
उसमें कालीन भैया को एक कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया जा रहा है और वह कह रहे हैं कि इस बार गुड्डू, गोलू और हम सभी मिर्ज़ापुर में दिखाई जाएंगे लेकिन बापूजी नहीं दिखेंगे साथ ही, कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी कहते हैं कि मिर्ज़ापुर सीज़न 3 के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
तब तक बैकग्राउंड से एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई देने लगती है. जिसमें कालीन भैया की पूरी बात साफ सुनाई नहीं देती.
पोस्टर में बड़ा संकेत
तो कल प्राइम वीडियो को मिर्ज़ापुर सीज़न 3 की रिलीज़ डेट का रहस्य सुलझाने का काम दिया गया एक ग्राफिक फोटो है।
Ab poochna nahi, dhoondna hai. Toh ho jaiye shuru🔍
— prime video IN (@PrimeVideoIN)
जिसमें सीरीज़ का कास्ट दिखाई दे रहा है तस्वीर के ऊपर लिखा है – मिर्ज़ापुर सीज़न 3 की रिलीज़ तिथि छुपी है आप अगर चाहें तो इसे ढूंढ़ सकते हैं तस्वीर में एक कार पार्क की गई है।
Ab poochna nahi, dhoondna hai. Toh ho jaiye shuru🔍
— prime video IN (@PrimeVideoIN)
किसके गाड़ी के नंबर प्लेट पर ‘मिर्ज़ापुर का राजा’ लिखा है गुड्डू भैया एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं कालीन भैया खून से भिगोए हुए ज़मीन पर लेटे हैं दादा जी भी एक कुर्सी पर बैठे हैं उन्हें भी गोली लगी है।
bhatakiye mat, ab door nahi 🤭
— prime video IN (@PrimeVideoIN)
किसके नंबर प्लेट पर ‘मिर्ज़ापुर का राजा’ लिखा है गुड्डू भैया एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं कालीन भैया खून से भीगी हुई ज़मीन पर पड़े हैं। दादा जी एक कुर्सी पर बैठे हैं। उन्हें भी गोली लगी है।