Rajasthan Monsoon : प्री मानसून ने राजस्थान में मचाया कहर, आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश

Newz Fast, New Delhi Rajasthan Monsoon : राजस्थान में पिछले कई दिनों से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही हैं। राजस्थान के मौसम का मिजाज बदलना शुरु हो गया हैं। लेकिन अब प्री मानसून ने राजस्थान में कहर मचा रखा हैं।

राजस्थान के कई इलाकों मं प्री मानसून की बारिश हो रही हैं। अब राजस्थान के लोगों को इस भयंकर गर्मी से राहत मिलने वाली हैं। आपको बता दें कि राजस्थान के उदयपुर जिले में भयमकर की बारिश हुई हैं।

तापमान में गिरावट देखने को मिली हैं। इसी के साथ मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान में 20 जून के बाद मानसून की एंट्री होगी।

इन जिलों में इतना रहा तापमान

श्रीगंगानगर- 45.1 डिग्री सेल्सियस

बीकानेर- 44.8

फतेहपुर- 44.8

पिलानी- 44.7

Also Read This : MP Weather : मध्यप्रदेश के इन इलाकों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जैसलमेर- 43.5

जयपुर- 43.5

संगरिया- 44.3

फलौदी- 43.2

बाड़मेर- 44.0

सीकर- 42.5

राजस्थान के उदयपुर जिले में हुई भारी बारिश (Rajasthan Monsoon)

राजस्थान के उदयपुर जिले में कल यानि मंगलवार को तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई हैं। इस बारिश के दौरान काफी नुकसान देखने को मिल है। कहीं जगहों पर बिजली के कई पोल गिर गए।

इसी के साथ बता दें कि जोधपुर में बहुत तेज बारिश हुई हैं और भीलवाड़ा के कोटड़ी स्थान पर तूफान जैसी बारिश आई हैं जिससे कई इलाकों में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ हैं। (Rajasthan Monsoon : प्री मानसून ने राजस्थान में मचाया कहर, आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *