45 की उम्र में विद्या बालन ने दिखाया गजब का लुक, फैन्स हुए हैरान

विद्या बालन ने दिखाया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, फैट टू फिट हुई भूल भुलैया की मंजुलिका माधुरी दीक्षित को टक्कर देने के लिए मिसेस कपूर ने घटाया वजन तो अत्रेस के सुपर स्लिम लुक ने किया फैन्स को हैरान यूं तो ये शाम थी बॉलीवुड के हैंडसम ऐक्टर कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज मूवी चंदू चैंपियन की स्पेशल स्क्रीनिंग की, जिसमें अख्तर की एक्स गर्ल फ्रेंड अनन्या पांडे से लेकर कई और सितारे भी पहुंचे थे.

पीएम मोदी पर मुस्लिमों वाले जालीदार टोपी के लिए नसीरुद्दीन शाह ने साधा निशाना

लेकिन इस इवेंट की लाइमलाइट दो भूलभुलैया की मंजुलिका यानी की एक्ट्रेस विद्या बालन नहीं चुराई भाई आखिरी शाम में चार चाँद लगाने पहुंची विद्या बालन ने अपने फैट टू फिट ट्रान्स्फर्मेशन से हर किसी की निगाह को अपने ऊपर जो कर लिया जल्द ही चंदू चैंपियन के साथ भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली विद्या जब बीती शाम कार्तिक की मूवी देखने पहुँची.

40 की उम्र में मां बनेंगी एक्ट्रेस दृष्टि धामी, शादी के 9 साल बाद हुई प्रेगनेंट

तो रेड कार्पेट पर उनका सुपर स्लिम लुक देखने को मिला ब्लैक कलर की फुल स्लीव्स ड्रेस पहने विद्या अपनी फिट बॉडी को फ्लॉन्ट कर रहीं थीं मिसेज कपूर के इस लुक को देख कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा की ये वही विद्या हैं जिन्हें आप से कुछ वक्त पहने बढ़े हुए वजन और मोटापे की वजह से पूरी तरह ट्रोल किया जाता था यही वजह भी है की लोग विद्या की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Vidya Balan showed amazing look at the age of 45, fans were surprised

विद्या के ट्रांसफॉर्मेशन को देख एक शख्स ने कहा कुछ लोगों के मुँह पर तमाचा सही लगा दिया तो एक दूसरे यूज़र ने लिखा 10 साल छोटी लग रही है ये तो एक और कॉमेन्ट आया क्या ट्रांसफॉर्मेशन किया है मैम ने एक और फैन ने तारीफ करते हुए कहा आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं विद्या, फैन्स जहाँ विद्या के फैट टू फिट लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

मुस्लिम धर्म के अनुसार शादी करेंगी सोनाक्षी सिंहा?, छोड़ेंगी हिंदू धर्म?

तो कई यूज़र्स विद्या के ट्रांसफॉर्मेशन का कनेक्शन माधुरी दीक्षित से जोड़ रहे हैं दरअसल कुछ लोगों का ऐसा मानना है की विद्या ने ये स्लिम लुक माधुरी को टक्कर देने के लिए किया जो उनके साथ जल्द ही भूलभुलैया 3 में नजर आने वाली है अब वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन विद्या के ट्रांसफॉर्मेशन ने उन सभी ट्रोलर्स का मुँह बंद करा दिया है.

जो उन्हें उनके बढ़े हुए वजन के लिए ट्रोल किया करते थे मोटी कही जाने वाली विद्या ने गजब का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन कर अपने हेटर्स के मुँह पर करारा तमाचा जड़ा है वहीं कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में विद्या ने अपनी फिटनेस को लेकर बात भी की थी इस बातचीत में विद्या ने बताया था की मैं ग्लूटेन फ्री डाइट लेती हूँ मैं एक रूल जरूर फॉलो करती हूँ और वो है नॉ रॉ डाइट यानी की मैं कच्चा खाना नहीं खाती.

अदिति भाटिया ने खरीदा नया घर, 24 की उम्र में ड्रीम होम की मालकिन बन किया गृहप्रवेश

आपको बता दें कि चंदू चैंपियन के प्रीमियर में विद्या बालन के साथ उनकी बहन का बेटा भी आया था एक्ट्रेस ने प्रीमियर में अपनी बहन की बेटी के साथ पोज़ भी दिए थे बहरहाल इस वक्त तो विद्या के ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफें जमाने भर में हो रही है फिलहाल आप इस पूरी खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *