85 की उम्र में सलमान खान की सौतेली मां ने कर दिया ऐसा कमाल

हिंदी सिनेमा की पॉपुलर आइटम गर्ल और मशहूर एक्ट्रेस हेलेन किसी पहचान की मोहताज नहीं है वो अपने शानदार डांस की बदौलत इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना चुकी है और आज उन्हें हर कोई जानता है सुपरस्टार सलमान खान की सौतेली माँ हेलेन ने इस बार एक चौंकाने वाला काम कर दिया जिसे सुनकर जवानों को भी शर्मा जाए.

पीएम मोदी पर मुस्लिमों वाले जालीदार टोपी के लिए नसीरुद्दीन शाह ने साधा निशाना

हेलेन ने कुछ ऐसा किया है जैसे जाने के बाद हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है दरअसल महबूबा महबूबा, मेरा नाम चिन चिन चू चिन चिन चू, पिया तू अब तो आजा और मोनिका जैसा सुपरहिट सॉन्ग्स में अब अपने गजब डांस स्टेप्स से लोगों को दीवाना बनाने वाली हेलेन अब 85 साल की हो चुकी है.

मुस्लिम धर्म के अनुसार शादी करेंगी सोनाक्षी सिंहा?, छोड़ेंगी हिंदू धर्म?

इस उम्र में उनका चलना फिरना भी काफी मुश्किल हो गया अरबाज खान की शादी के वक्त भी ऐलान का लोगों के द्वारा हाथ पकड़ के चलते दिखा गया था मगर अब हेलन ने इससे निजात पाने का रास्ता निकाल लिया सोशल मीडिया पर सलमान खान की स्टेप मॉम हेलेन का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है.

Salman Khan's step mother did such a miracle at the age of 85

जिसमें वो कुछ ऐसा कर रही है जो कि उन्हें एनर्जेटिक फील करा रहा है दरअसल वो जिम गयी है और उन्होंने पिलेट्स किया जिससे उन्हें ज्यादा एनर्जेटिक महसूस हो रहा है सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है की उनके घुटनों का दर्द भी अब पहले से बहुत कम हो चुका है पता नहीं की हेलेन को यास्मीन कारिज वाला वर्क आउट करवा रही हैं.

40 की उम्र में मां बनेंगी एक्ट्रेस दृष्टि धामी, शादी के 9 साल बाद हुई प्रेगनेंट

जी हाँ अपने इन्स्टाग्राम पर इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो को भी शेयर किया जिसमें वो सलमान खान की माँ हेलेन से बात कर रही है वायरल विडियो में हेलेन को बोलते हुए सुन सकते हैं अब मुझे घुटनों में दिक्कत है इंजेक्शन लेने पड़ते हैं चलने के लिए भी सहारे की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब मैं खुद को चल खुद से चल सकती हूँ.

इसके साथ ही उन्होंने अपने चाहने वालों को बताया कि वो दोबारा से डांस भी करने लगी और जल्द ही वो डांस की दुनिया में वापसी करने वाली है फिलहाल आप इस पूरी खबर पर क्या कहेंगे हमें कमेंट में जरूर बताएं बाकी और भी ऐसी ही अपडेट्स पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वॉइन करें.

मुस्लिम बहू बनने जा रही सोनाक्षी सिन्हा का ज़बरदस्त जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *